सुंदरनगर: कायाकल्प योजना के तहत सिविल अस्पताल सुंदरनगर ने पूरे प्रदेश में तीसरा स्थान प्राप्त है. इस योजना के तहत विभिन्न अधिकारियों और कर्मचारियों ने अपना बहुमूल्य योगदान दिया है. सिविल अस्पताल को समूचे हिमाचल प्रदेश के स्वास्थ्य संस्थानों की श्रेणी में तीसरे नंबर पर आंका गया है. इसके लिए सरकार की ओर 10 लाख रुपये अस्पताल को जारी किए गए हैं.
सम्मान समारोह का किया जाएगा आयोजन
सिविल अस्पताल प्रबंधन की ओर से इस उपलब्धि पर वीरवार को सम्मान समारोह का आयोजन किया जाएगा. इस दौरान कर्मचारियों और अधिकारियों को सम्मानित किया जाएगा. कार्यक्रम की अध्यक्षता सीएमओ मंडी देवेंद्र शर्मा करेंगे, जबकि स्थानीय बीजेपी विधायक राकेश जम्वाल बतौर मुख्यातिथि शिरकत करेंगे.
सिविल अस्पताल के प्रभारी चमन सिंह ठाकुर ने बताया कि कायाकल्प योजना के तहत समूचे हिमाचल प्रदेश में तीसरा स्थान प्राप्त हुआ है. सरकार की ओर से 10 लाख की नकद राशि देकर सम्मानित किया गया है. इस संदर्भ में अधिकारियों के मान और सम्मान के लिए सम्मान समारोह का आयोजन 4 फरवरी को किया जा रहा है.
ये भी पढ़ें: घुमारवीं बीडीसी पर बीजेपी का कब्जा, रमेश ठाकुर अध्यक्ष व सतीश कुमार बने उपाध्यक्ष