ETV Bharat / state

कोरोना संकट में नगर परिषद सुंदरनगर ने निभाई अहम भूमिका, MLA ने की सराहना

author img

By

Published : May 28, 2020, 9:07 PM IST

नगर परिषद ने कोरोना महामारी को लेकर जन जागरण अभियान, मास्क आवंटन और शहर को सेनिटाइज करने में भी पूरा सहयोग दिया है

City Council Sundernagar
नगर परिषद सुंदरनगर

सुंदरनगर: नगर परिषद सुंदरनगर ने एक विशेष बैठक का आयोजन किया जिसकी अध्यक्षता सुंदरनगर के विधायक राकेश जम्वाल ने की. इस मौके पर विधायक राकेश ने कहा कि कोविड-19 के दौरान नगर परिषद सुंदरनगर ने सराहनीय कार्य किया है जो सराहनीय है.

नगर परिषद ने कोरोना महामारी को लेकर जन जागरण अभियान, मास्क आवंटन और शहर को सेनिटाइज करने में भी पूरा सहयोग दिया है. उन्होंने कहा कि कोरोना को लेकर देश में जारी लॉकडाउन के चलते गरीब लोगों का रोजगार बंद हो गया था. प्रदेश सरकार ने जयराम ठाकुर के नेतृत्व में गांव की तर्ज पर शहर में मुख्यमंत्री शहरी अजीविका गारंटी योजना 16 मई को शुरू की गई थी.

वीडियो.

राकेश जंवाल ने कहा कि इस योजना का वीरवार को सुंदरनगर में भी विधिवत शुभारंभ कर दिया गया है. उन्होंने कहा कि क्षेत्र के गरीब लोगों सहित प्रवासी मजदूरों को इस योजना के तहत अधिकतम 275 रुपये दिहाड़ी के साथ 120 दिनों का रोजगार एक परिवार को वर्ष में दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि नगर परिषद क्षेत्र में 25 करोड़ रुपये की पेयजल योजना और सब-वे निर्माण और सड़कों की टारिंग का कार्य आरंभ हो गया है.

विधायक राकेश जम्वाल ने कहा कि बैठक में सभी पार्षदों से कोविड-19 को लेकर सभी वार्डों में अपनी भूमिका निभाने की भी अपील की है. इस अवसर पर नगर परिषद सुंदरनगर के कार्यकारी अधिकारी अशोक शर्मा, अध्यक्ष पूनम शर्मा, उपाध्यक्ष दीपक सेन सहित अन्य पार्षदगण और अन्य कर्मचारी मौजूद रहे.

ये भी पढ़ें: बिंदल का इस्तीफा BJP के भीतर अंतर्कलह से ध्यान हटाने असफल प्रयास- वीरभद्र सिंह

सुंदरनगर: नगर परिषद सुंदरनगर ने एक विशेष बैठक का आयोजन किया जिसकी अध्यक्षता सुंदरनगर के विधायक राकेश जम्वाल ने की. इस मौके पर विधायक राकेश ने कहा कि कोविड-19 के दौरान नगर परिषद सुंदरनगर ने सराहनीय कार्य किया है जो सराहनीय है.

नगर परिषद ने कोरोना महामारी को लेकर जन जागरण अभियान, मास्क आवंटन और शहर को सेनिटाइज करने में भी पूरा सहयोग दिया है. उन्होंने कहा कि कोरोना को लेकर देश में जारी लॉकडाउन के चलते गरीब लोगों का रोजगार बंद हो गया था. प्रदेश सरकार ने जयराम ठाकुर के नेतृत्व में गांव की तर्ज पर शहर में मुख्यमंत्री शहरी अजीविका गारंटी योजना 16 मई को शुरू की गई थी.

वीडियो.

राकेश जंवाल ने कहा कि इस योजना का वीरवार को सुंदरनगर में भी विधिवत शुभारंभ कर दिया गया है. उन्होंने कहा कि क्षेत्र के गरीब लोगों सहित प्रवासी मजदूरों को इस योजना के तहत अधिकतम 275 रुपये दिहाड़ी के साथ 120 दिनों का रोजगार एक परिवार को वर्ष में दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि नगर परिषद क्षेत्र में 25 करोड़ रुपये की पेयजल योजना और सब-वे निर्माण और सड़कों की टारिंग का कार्य आरंभ हो गया है.

विधायक राकेश जम्वाल ने कहा कि बैठक में सभी पार्षदों से कोविड-19 को लेकर सभी वार्डों में अपनी भूमिका निभाने की भी अपील की है. इस अवसर पर नगर परिषद सुंदरनगर के कार्यकारी अधिकारी अशोक शर्मा, अध्यक्ष पूनम शर्मा, उपाध्यक्ष दीपक सेन सहित अन्य पार्षदगण और अन्य कर्मचारी मौजूद रहे.

ये भी पढ़ें: बिंदल का इस्तीफा BJP के भीतर अंतर्कलह से ध्यान हटाने असफल प्रयास- वीरभद्र सिंह

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.