मंडी: जिला मंडी पुलिस की स्पेशल इन्वेस्टिगेशन यूनिट (SIU) टीम ने शनिवार सुबह नेशनल हाईवे-21 चंडीगढ़-मनाली पर एक 30 वर्षीय युवक से 258 ग्राम हेरोइन (चिट्टा) बरामद किया है. एसआईयू टीम द्वारा बरामद चिट्टे की मात्रा एनडीपीएस एक्ट के तहत कमर्शियल क्वांटिटी की है और इसकी कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में 7 लाख से ऊपर बताई जा रही है. पुलिस द्वारा आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा 21 के तहत एफआईआर दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है. (youth arrested with heroin in Sundar Nagar)
पुलिस से शनिवार को प्राप्त जानकारी के अनुसार मंडी जिला पुलिस की स्पेशल इन्वेस्टिगेशन यूनिट (SIU) की टीम हेड कांस्टेबल टेकचंद के नेतृत्व में कांस्टेबल प्रदीप कुमार, कांस्टेबल रामजी दास, सिपाही चिराग, शंकर सिद्धार्थ और विजय कुमार एनएच-21 चंडीगढ़-मनाली पर सुंदरनगर के पुंघ में नाकाबंदी पर मौजूद थी. इस दौरान दिल्ली से मनाली जा रही वोल्वो बस नंबर एचआर-68बी-2908 को जांच के लिए रोका गया.
जांच के दौरान बस में सवार 30 वर्षीय सुभाष चंद निवासी गांव धौनकोठी तहसील सदर जिला बिलासपुर की जांच के दौरान 258 ग्राम चिट्टा बरामद किया गया. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर आगामी जांच शुरू कर दी है. (Chitta smuggler arrested in Sundar Nagar) (Drug smuggler arrested in Sundar Nagar) (Chitta recovered in Sundar Nagar)
वहीं, आरोपी से बरामद चिट्टे की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में 7 लाख से ऊपर बताई जा रही है. इसके अलावा बताया जा रहा है कि आरोपी युवक ने बिलासपुर के बैरी क्षेत्र में बस से उतरना था, लेकिन युवक को नींद की झपकी आ गई और वह सुंदरनगर पहुंच गया. इसके बाद पुलिस ने उसे हेरोइन (चिट्टे) के साथ दबोच लिया गया. मामले में पुलिस द्वारा आरोपी के खिलाफ इकनोमिक इन्वेस्टिगेशन भी अमल में लाई जाएगी. मामले की पुष्टि डीएसपी सुंदरनगर दिनेश कुमार ने की है.
ये भी पढ़ें- ठियोग में मिली सिर कटी लाश, पुलिस ने जताई हत्या की आशंका