मंडी: जोगिंदरनगर थाना की स्पेशल यूनिट को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. पुलिस ने घटासनी-बरोट मार्ग में लगाए गए नाके के दौरान 2 युवकों से 1 किलो 510 ग्राम चरस बरामद की है. बहरहाल, पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर दोनों युवकों को गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है.
आरोपी युवकों की पहचान सुनील कुमार निवासी चंडी, शाहपुर कांगड़ा और कार चालक राजेश कुमार निवासी कांगड़ा के रूप में हुई है.
कधार के पास लगाए गए नाके पर मिली सफलता
जानकारी के अनुसार शनिवार को पुलिस ने घटासनी-बरोट राजमार्ग में कधार के पास नाका लगाया हुआ था. इस दौरान बरोट की तरफ से आ रही एक टैक्सी को तलाशी के लिए रोका गया. कार की तलाशी लेने पर एक किलो 510 ग्राम चरस बरामद हुई.
एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज
डीएसपी पधर लोकेन्द्र नेगी ने मामले की पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि दोनों युवकों को एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी युवकों को जल्द ही न्यायालय में पेश कर रिमांड हासिल किया जाएगा और युवकों से कड़ी पूछताछ की जाएगी.
ये भी पढ़ें- यूं ही कोई वीरभद्र सिंह नहीं हो जाता, पक्ष-विपक्ष में भी समान रूप से लोकप्रिय हैं राजनीति के राजा