ETV Bharat / state

चंडीगढ़-मनाली NH बहाल, SP मंडी ने पर्यटकों को दी ये सलाह

author img

By

Published : Aug 9, 2019, 2:33 PM IST

चंडीगढ़-मनाली नेशनल हाईवे को यातायात के लिए बहाल कर दिया गया है. पुलिस की निगरानी में यात्री वाहनों को क्रॉस करवाया जा रहा है.

चंडीगढ़-मनाली NH बहाल

मंडी: जिले में बारिश के थोड़ा थमते ही चंडीगढ़-मनाली नेशनल हाईवे को यातायात के लिए बहाल कर दिया गया है. पंडोह से लेकर औट तक पुलिस की निगरानी में सारे वाहनों को क्रॉस करवाया जा रहा है. हालांकि, अभी भी खतरा बना हुआ है.

बता दें कि शक्रवार सुबह के समय मूसलाधार बारिश के कारण हाईवे पर हणोगी से लेकर औट तक जगह-जगह पर पहाड़ी से पत्थर गिर रहे थे, जिस कारण पुलिस ने मंडी के पास ट्रैफिक को वाया कटौला डायवर्ट कर दिया था. वहीं, अब धीरे-धीरे करके पुलिस की निगरानी में यात्री वाहनों को क्रॉस करवाया जा रहा है.

chandigarh-manali nh
चंडीगढ़-मनाली NH बहाल

एसपी मंडी गुरदेव शर्मा ने बताया कि हाईवे को ट्रैफिक के लिए बहाल कर दिया गया है. उन्होंने पर्यटकों से कुल्लू-मनाली की तरफ जाते समय मंडी से वाया कटौला होकर जाने का निवेदन किया है. एसपी ने कहा कि मेन हाईवे पर पत्थरों के गिरने का खतरा लगातार बना हुआ है. जिस कारण कभी भी कोई अनहोनी हो सकती है. उन्होंने लोगों से इस रोड पर सावधानी से यात्रा करने का निवेदन किया है.

chandigarh-manali nh
चंडीगढ़-मनाली NH बहाल

ये भी पढ़ें-अद्भुत हिमाचल: गद्दी समुदाय की है एक अलग पहचान, आज भी संजोए हुए हैं अपनी कला और संस्कृति

मंडी: जिले में बारिश के थोड़ा थमते ही चंडीगढ़-मनाली नेशनल हाईवे को यातायात के लिए बहाल कर दिया गया है. पंडोह से लेकर औट तक पुलिस की निगरानी में सारे वाहनों को क्रॉस करवाया जा रहा है. हालांकि, अभी भी खतरा बना हुआ है.

बता दें कि शक्रवार सुबह के समय मूसलाधार बारिश के कारण हाईवे पर हणोगी से लेकर औट तक जगह-जगह पर पहाड़ी से पत्थर गिर रहे थे, जिस कारण पुलिस ने मंडी के पास ट्रैफिक को वाया कटौला डायवर्ट कर दिया था. वहीं, अब धीरे-धीरे करके पुलिस की निगरानी में यात्री वाहनों को क्रॉस करवाया जा रहा है.

chandigarh-manali nh
चंडीगढ़-मनाली NH बहाल

एसपी मंडी गुरदेव शर्मा ने बताया कि हाईवे को ट्रैफिक के लिए बहाल कर दिया गया है. उन्होंने पर्यटकों से कुल्लू-मनाली की तरफ जाते समय मंडी से वाया कटौला होकर जाने का निवेदन किया है. एसपी ने कहा कि मेन हाईवे पर पत्थरों के गिरने का खतरा लगातार बना हुआ है. जिस कारण कभी भी कोई अनहोनी हो सकती है. उन्होंने लोगों से इस रोड पर सावधानी से यात्रा करने का निवेदन किया है.

chandigarh-manali nh
चंडीगढ़-मनाली NH बहाल

ये भी पढ़ें-अद्भुत हिमाचल: गद्दी समुदाय की है एक अलग पहचान, आज भी संजोए हुए हैं अपनी कला और संस्कृति

Intro:मंडी। बारिश के थोड़ा थमते ही चंडीगढ़-मनाली नेशनल हाईवे को यातायात के लिए बहाल कर दिया गया है। पंडोह से लेकर औट तक पुलिस की निगरानी में सारे वाहनों को क्रॉस करवाया जा रहा है। बता दें कि सुबह के समय मूसलाधार बारिश के कारण हाईवे पर हणोगी से लेकर औट तक जगह-जगह पर पहाड़ी से पत्थर गिर रहे थे जिस कारण पुलिस ने मंडी के पास ट्रेफिक को वाया कटौला डायवर्ट कर दिया था। हालांकि अभी भी खतरा बना हुआ है लेकिन जो यात्री और वाहन यहां फंसे हुए हैं उन्हें धीरे-धीरे करके पुलिस की निगरानी में क्रॉस करवाया जा रहा है। Body:औट थाना प्रभारी ललित महंत सहित सारी फोर्स सुबह 6 बजे से हाईवे पर मौजूद है और ट्रेफिक बहाली के कार्य में जुटी हुई है। जाम में फंसे सभी वाहनों को क्रास करवाया जा चुका है और इसके अलावा जो भी वाहन यहां से आ रहे हैं उन्हें डेंजर प्वाईंट्स पर पुलिस की निगरानी में ही क्रॉस करवाया जा रहा है। एसपी मंडी गुरदेव शर्मा ने बताया कि हाईवे को ट्रेफिक के लिए बहाल कर दिया गया है, लेकिन यात्रियों से निवेदन है कि वह कुल्लू-मनाली की तरफ जाते वक्त मंडी से वाया कटौला होकर ही जाएं। मेन हाईवे पर पत्थरों के गिरने का खतरा लगातार बना हुआ है और इस कारण कोई अनहोनी हो सकती है। वहीं एसपी मंडी ने लोगों ने अति आवश्यक होने पर ही इस रोड पर यात्रा करने का निवेदन भी किया है।Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.