ETV Bharat / state

MANDI: चंडीगढ़ मनाली फोरलेन निर्माण कार्य में लगे मजदूर की मलबे में दबने से मौत

हिमाचल प्रदेश के जिला मंडी में फोरलेन निर्माण कार्य में लगे एक मजदूर की अचानक पहाड़ी से अधिक मात्रा में मलबा आने से मौत हो गई. पढ़ें पूरी खबर...

author img

By

Published : Mar 24, 2023, 10:43 PM IST

चंडीगढ़ मनाली फोरलेन निर्माण कार्य में लगे मजदूर की मलबे में दबने से मौत
चंडीगढ़ मनाली फोरलेन निर्माण कार्य में लगे मजदूर की मलबे में दबने से मौत

मंडी: जिला मंडी में चंडीगढ़ मनाली फोरलेन निर्माण कार्य में लगे एक मजदूर की मलबे के नीचे दबने से मौत हो गई है. यह मजदूर मंडी से पडोंह तक निर्माण कार्य में लगी निजी कंपनी के अधीन काम कर रहा था. हादसा इंडस स्कूल से आगे मलोरी के पास पेश आया है. मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार दोपहर को मलोरी के पास फोरलेन निर्माण कार्य के दौरान अचानक पहाड़ी से अधिक मात्रा में मलबा आ गिरा.

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार हादसे के समय वहां पर 3 मजदूर काम कर रहे थे. पहाड़ी से अधिक मात्रा में मलबा गिरने के कारण राजेश कुमार मलबे की चपेट में आ गया. मौके पर मौजूद अन्य लोगों को जब घटना का पता चला तो उन्होंने 108 एंबुलेंस को सूचित किया और मलबे में दबे राजेश कुमार को बाहर निकाला. इसके उपरांत गंभीर रूप से घायल राजेश कुमार को 108 एंबुलेंस के माध्यम से अस्पताल ले जाने का प्रयास किया गया, लेकिन रास्ते में ही राजेश की दुखद मौत हो गई.

ये भी पढ़ें: Hamirpur: रंजिश के चलते व्यक्ति को मौत के घाट उतारने वाले दोषी को कोर्ट ने सुनाई उम्रकैद की सजा

मृतक मजदूर की पहचान 33 वर्षीय राजेश कुमार निवासी वनौन तलसील बल्ह के रूप में हुई है. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मनमोहन सिंह ने मामले की पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि जोनल अस्पताल मंडी में पोस्टमार्टम करवाने के उपरांत शव परिजनों को सौंप दिया गया है. सदर थाना की टीम ने घटना से संबंधी मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है.

ये भी पढ़ें: ALERT! हिमाचल में कोरोना विस्फोट, शुक्रवार को आए 100 नए मामले, 354 पहुंचे एक्टिव केस

मंडी: जिला मंडी में चंडीगढ़ मनाली फोरलेन निर्माण कार्य में लगे एक मजदूर की मलबे के नीचे दबने से मौत हो गई है. यह मजदूर मंडी से पडोंह तक निर्माण कार्य में लगी निजी कंपनी के अधीन काम कर रहा था. हादसा इंडस स्कूल से आगे मलोरी के पास पेश आया है. मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार दोपहर को मलोरी के पास फोरलेन निर्माण कार्य के दौरान अचानक पहाड़ी से अधिक मात्रा में मलबा आ गिरा.

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार हादसे के समय वहां पर 3 मजदूर काम कर रहे थे. पहाड़ी से अधिक मात्रा में मलबा गिरने के कारण राजेश कुमार मलबे की चपेट में आ गया. मौके पर मौजूद अन्य लोगों को जब घटना का पता चला तो उन्होंने 108 एंबुलेंस को सूचित किया और मलबे में दबे राजेश कुमार को बाहर निकाला. इसके उपरांत गंभीर रूप से घायल राजेश कुमार को 108 एंबुलेंस के माध्यम से अस्पताल ले जाने का प्रयास किया गया, लेकिन रास्ते में ही राजेश की दुखद मौत हो गई.

ये भी पढ़ें: Hamirpur: रंजिश के चलते व्यक्ति को मौत के घाट उतारने वाले दोषी को कोर्ट ने सुनाई उम्रकैद की सजा

मृतक मजदूर की पहचान 33 वर्षीय राजेश कुमार निवासी वनौन तलसील बल्ह के रूप में हुई है. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मनमोहन सिंह ने मामले की पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि जोनल अस्पताल मंडी में पोस्टमार्टम करवाने के उपरांत शव परिजनों को सौंप दिया गया है. सदर थाना की टीम ने घटना से संबंधी मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है.

ये भी पढ़ें: ALERT! हिमाचल में कोरोना विस्फोट, शुक्रवार को आए 100 नए मामले, 354 पहुंचे एक्टिव केस

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.