सुंदरनगर: मंडी जिला के सुंदरनगर उपमंडल के त्रयांबड़ी वन बीट के बनायक क्षेत्र में खेत में एक मरा हुआ सांभर मिलने का मामला सामने आया है. सुकेत वन परिक्षेत्र के वनरक्षक की सूचना पर वन परिक्षेत्र में रेंजर विनोद कुमार के नेतृत्व में एक टीम ने तुरंत घटनास्थल का मौके के दौरा किया और पाया कि सांभर के शरीर पर गहरे घाव भी बने हुए थे.
वन विभाग की टीम ने सांभर का शव कब्जे में लेकर उपमंडल पशु चिकित्सालय के चिकित्सकों से पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. रेंजर विनोद कुमार ने कहा कि घटना की सूचना पुलिस को दे दी है. एक संयुक्त कमेटी की निगरानी में पशु चिकित्सकों ने सांभर का पोस्टमार्टम किया और इसके बाद दिया गया है.