सरकाघाटः नगर परिषद सरकाघाट में नव निर्वाचित पार्षदों के सामने कई चुनौतियां हैं. कई समस्याओं से घिरी नगर परिषद में नव निर्वाचित कमेटी के लिए राहें आसान नहीं दिख रही हैं. इस कमेटी के सामने नए विकास कार्य और कई पिछले अधूरे विकास कार्य पूरे कराना सामने है.
इन कामों पर होगा पार्षदों का ध्यान
यहां कई सालों से चली आ रही सीवरेज की समस्या, बाईपास रोड़ का न होना, पार्किंग व्यवस्था, पुराने बस अड्डे पर शौचालय का निर्माण, शहर में शुलभ शौचालय, कुनालग गली, रामनगर और पपलोग को जाने वाली सड़कों पर ट्रैफिक लाइट लगाने की जरुरत है.
फुटपाथ का निर्माण कार्य अहम
साथ ही डंपिंग साइट की व्यवस्था बेहतर कराना, स्लॉटर हाउस का निर्माण, हाउस टैक्स और दुकानों के किराए की रिकवरी करना, रास्तों और पानी की निकासी के लिए नालियां बनाना, रास्तों की मरम्मत और डबरोग से जमसाई तक सड़क किनारे फुटपाथ का निर्माण कार्य अहम रहने वाला है.
इसके अलावा जमीन और घरों की सुरक्षा के लिए खड्डों, नालों का चैनेलाFजेशन का कार्य करवाना मुख्य कार्य हैं. इन सभी कामों को पूरा करने के अलावा नगर परिषद सरकाघाट के नव निर्वाचित पार्षदों के सामने कई चुनौतियां भी रहने वाली हैं.
ये भी पढ़े:- हिमाचल में AAP के चुनाव लड़ने पर बोले कश्यप, सूबे में तीसरे दल का अस्तित्व नहीं