ETV Bharat / state

17 दिनों बाद टनल से बाहर निकला विशाल, घर पर परिजनों ने मनाई दिवाली, टनल में वापस भेजने से किया इनकार

Uttarkashi Tunnel Rescue Operation: उत्तराखंड की सिलक्यारा टनल में फंसे 41 मजदूरों को 17 दिन के कड़े संघर्ष के बाद सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है. इनमें हिमाचल प्रदेश के मंडी का विशाल भी शामिल था. मंडी में विशाल के घर पर परिजनों ने इस खुशी के मौके पर 17 दिन बाद दिवाली मनाई और जमकर डांस किया.

Uttarkashi Tunnel Rescue Operation
उत्तरकाशी टनल से विशाल के निकलने पर मंडी मं घर पर मनाई दिवाली
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Nov 29, 2023, 7:12 AM IST

Updated : Nov 29, 2023, 11:05 AM IST

विशाल के सुरक्षित टनल से निकलने पर परिजनों ने जताया आभार

मंडी: 17 दिनों तक उत्तराखंड की सिलक्यारा टनल में फंसे रहने के बाद 41 मजदूरों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है. इसमें मंडी जिले के बल्ह उपमंडल के तहत आने वाले बंगोट गांव का विशाल भी शामिल है. जैसे ही विशाल को टनल से सुरक्षित बाहर निकाला गया तो परिवार की खुशी का कोई ठीकाना नहीं रहा और घर पर पटाखे फोड़कर दीवाली मनाई गई.

दिवाली पर 40 मजदूरों के साथ फंसा था विशाल: गौरतलब है कि विशाल दिवाली की सुबह ही 40 सहयोगियों के साथ टनल में फंस गया था. जिसके चलते परिवार ने दिवाली भी नहीं मनाई थी. घर पर की गई दिवाली की सभी तैयारियां अधूरी रह गई थी, जिन्हें बीती रात को पूरा किया गया. पटाखे फोड़ने के बाद परिजनों ने घर पर डीजे बजाया और सभी लोग विशाल के टनल से सुरक्षित बाहर आने की खुशी पर जमकर डीजे की धुनों पर जमकर थिरके. इस अवसर पर घर पर भजन कीर्तन भी किए गए और भगवान का शुक्रिया भी अदा किया गया.

  • उत्तरकाशी में हमारे श्रमिक भाइयों के रेस्क्यू ऑपरेशन की सफलता हर किसी को भावुक कर देने वाली है।

    टनल में जो साथी फंसे हुए थे, उनसे मैं कहना चाहता हूं कि आपका साहस और धैर्य हर किसी को प्रेरित कर रहा है। मैं आप सभी की कुशलता और उत्तम स्वास्थ्य की कामना करता हूं।

    यह अत्यंत…

    — Narendra Modi (@narendramodi) November 28, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">
  • उत्तरकाशी की सिल्क्यारा टनल में 17 दिनों से फंसे सभी 41 मज़दूरों को सुरक्षित बाहर निकाले जाने का समाचार बहुत सुखद है। एक लंबे इंतजार के बाद दुःख की घड़ी का अंत हुआ है और देशवासियों के लिए यह प्रसन्नता और राहत का दिन है। इस बचाव अभियान को सफलतापूर्वक पूरा करने के लिए सभी एजेंसियों…

    — Sukhvinder Singh Sukhu (@SukhuSukhvinder) November 28, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

केंद्र और उत्तराखंड सरकार का जताया आभार: बल्ह के विधायक इंद्र सिंह गांधी और एपीएमसी के चेयरमैन संजीव गुलेरिया भी घर पर पहुंचे और परिजनों को मिठाई खिलाकर बधाई दी. विशाल की मां उर्मिला देवी, दादी गवर्धनू देवी, मामा परदमदेव और मामी सुमना देवी सहित सभी परिजनों ने विशाल और अन्य लोगों को टनल से सुरक्षित बाहर निकालने पर केंद्र और उत्तराखंड सरकार का आभार जताया. साथ ही इस कार्य में दिन रात जुटे लोगों का भी आभार जताया, जिनके प्रयासों से आज विशाल और अन्य लोग सुरक्षित बाहर निकल पाए हैं.

  • After over two weeks of untiring efforts, our engineers, technicians and staff of the rescue team have safely rescued all 41 people trapped inside an under-construction Silkyara-Barkot tunnel at Uttarkashi.

    Concerned with the safety and security of people trapped inside, Prime… pic.twitter.com/zAEmeAQRla

    — Anurag Thakur (@ianuragthakur) November 28, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">
  • मानवता और टीम वर्क की एक अद्भुत मिसाल बना सिल्क्यारा टनल रेस्क्यू अभियान.. pic.twitter.com/Yaz0QTfjLu

    — Pushkar Singh Dhami (@pushkardhami) November 28, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

टनल में वापस भेजने पर परिजनों ने किया इनकार: परिजनों ने बताया कि विशाल का घर पहुंचने पर जोरदार स्वागत किया गया. साथ ही परिजनों ने अब यह भी स्पष्ट कर दिया है कि विशाल को अब दोबारा टनल के कार्य पर नहीं भेजा जाएगा. इन्होंने राज्य सरकार से गुहार लगाई है विशाल को प्रदेश में ही रोजगार उपलब्ध करवाया जाए, ताकि उसे राज्य से बाहर कहीं भी न जाना पड़े.

  • उत्तराखंड के उत्तरकाशी स्थित निर्माणाधीन टनल में फंसे हमारे सभी 41 श्रमिक भाइयों के सुरक्षित बाहर निकल आने का समाचार अत्यंत प्रसन्नतादायक है।

    मैं सभी श्रमिक भाइयों को उनके धैर्य, साहस व विश्वास की सराहना कर शुभेच्छा प्रकट करता हूँ।

    राहत एवं बचाव कार्य में लगी सभी केंद्रीय…

    — Jagat Prakash Nadda (@JPNadda) November 28, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">
  • उत्तरकाशी के सिल्कयारा में 17 दिन से फंसे 41 श्रमिकों को दृढ़ संकल्प, अथक परिश्रम के बाद सकुशल बाहर निकाल लिया गया है। हमारे मंडी के रिवालसर निवासी विजय कुमार भी सुरक्षित बाहर आ चुके हैं। परिजनों के साहस और धैर्य की जितनी प्रशंसा की जाए वो कम है।

    आदरणीय प्रधानमंत्री श्री… pic.twitter.com/ikDXYVgKZZ

    — Jairam Thakur 🇮🇳 (@jairamthakurbjp) November 28, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

वहीं, इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित, हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिहं सुक्खू, नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर, केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर, भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सोशल मीडिया पर ट्विट कर मजदूरों को और रेस्क्यू टीम को बधाई दी.

ये भी पढ़ें: उत्तरकाशी टनल से सुरक्षित निकला विशाल, परिजनों ने मनाई दिवाली, भजन-कीर्तन का दौर जारी

ये भी पढ़ें: दुनिया का तीसरा सबसे लंबा रेस्क्यू ऑपरेशन बना उत्तरकाशी बचाव अभियान, जानिए कहां हुए बाकी दो

ये भी पढे़ं: जिस पहाड़ को खोद न पाईं बड़ी-बड़ी मशीनें, सेना और मजदूरों के हाथों ने चीर दिया उसका सीना

विशाल के सुरक्षित टनल से निकलने पर परिजनों ने जताया आभार

मंडी: 17 दिनों तक उत्तराखंड की सिलक्यारा टनल में फंसे रहने के बाद 41 मजदूरों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है. इसमें मंडी जिले के बल्ह उपमंडल के तहत आने वाले बंगोट गांव का विशाल भी शामिल है. जैसे ही विशाल को टनल से सुरक्षित बाहर निकाला गया तो परिवार की खुशी का कोई ठीकाना नहीं रहा और घर पर पटाखे फोड़कर दीवाली मनाई गई.

दिवाली पर 40 मजदूरों के साथ फंसा था विशाल: गौरतलब है कि विशाल दिवाली की सुबह ही 40 सहयोगियों के साथ टनल में फंस गया था. जिसके चलते परिवार ने दिवाली भी नहीं मनाई थी. घर पर की गई दिवाली की सभी तैयारियां अधूरी रह गई थी, जिन्हें बीती रात को पूरा किया गया. पटाखे फोड़ने के बाद परिजनों ने घर पर डीजे बजाया और सभी लोग विशाल के टनल से सुरक्षित बाहर आने की खुशी पर जमकर डीजे की धुनों पर जमकर थिरके. इस अवसर पर घर पर भजन कीर्तन भी किए गए और भगवान का शुक्रिया भी अदा किया गया.

  • उत्तरकाशी में हमारे श्रमिक भाइयों के रेस्क्यू ऑपरेशन की सफलता हर किसी को भावुक कर देने वाली है।

    टनल में जो साथी फंसे हुए थे, उनसे मैं कहना चाहता हूं कि आपका साहस और धैर्य हर किसी को प्रेरित कर रहा है। मैं आप सभी की कुशलता और उत्तम स्वास्थ्य की कामना करता हूं।

    यह अत्यंत…

    — Narendra Modi (@narendramodi) November 28, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">
  • उत्तरकाशी की सिल्क्यारा टनल में 17 दिनों से फंसे सभी 41 मज़दूरों को सुरक्षित बाहर निकाले जाने का समाचार बहुत सुखद है। एक लंबे इंतजार के बाद दुःख की घड़ी का अंत हुआ है और देशवासियों के लिए यह प्रसन्नता और राहत का दिन है। इस बचाव अभियान को सफलतापूर्वक पूरा करने के लिए सभी एजेंसियों…

    — Sukhvinder Singh Sukhu (@SukhuSukhvinder) November 28, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

केंद्र और उत्तराखंड सरकार का जताया आभार: बल्ह के विधायक इंद्र सिंह गांधी और एपीएमसी के चेयरमैन संजीव गुलेरिया भी घर पर पहुंचे और परिजनों को मिठाई खिलाकर बधाई दी. विशाल की मां उर्मिला देवी, दादी गवर्धनू देवी, मामा परदमदेव और मामी सुमना देवी सहित सभी परिजनों ने विशाल और अन्य लोगों को टनल से सुरक्षित बाहर निकालने पर केंद्र और उत्तराखंड सरकार का आभार जताया. साथ ही इस कार्य में दिन रात जुटे लोगों का भी आभार जताया, जिनके प्रयासों से आज विशाल और अन्य लोग सुरक्षित बाहर निकल पाए हैं.

  • After over two weeks of untiring efforts, our engineers, technicians and staff of the rescue team have safely rescued all 41 people trapped inside an under-construction Silkyara-Barkot tunnel at Uttarkashi.

    Concerned with the safety and security of people trapped inside, Prime… pic.twitter.com/zAEmeAQRla

    — Anurag Thakur (@ianuragthakur) November 28, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">
  • मानवता और टीम वर्क की एक अद्भुत मिसाल बना सिल्क्यारा टनल रेस्क्यू अभियान.. pic.twitter.com/Yaz0QTfjLu

    — Pushkar Singh Dhami (@pushkardhami) November 28, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

टनल में वापस भेजने पर परिजनों ने किया इनकार: परिजनों ने बताया कि विशाल का घर पहुंचने पर जोरदार स्वागत किया गया. साथ ही परिजनों ने अब यह भी स्पष्ट कर दिया है कि विशाल को अब दोबारा टनल के कार्य पर नहीं भेजा जाएगा. इन्होंने राज्य सरकार से गुहार लगाई है विशाल को प्रदेश में ही रोजगार उपलब्ध करवाया जाए, ताकि उसे राज्य से बाहर कहीं भी न जाना पड़े.

  • उत्तराखंड के उत्तरकाशी स्थित निर्माणाधीन टनल में फंसे हमारे सभी 41 श्रमिक भाइयों के सुरक्षित बाहर निकल आने का समाचार अत्यंत प्रसन्नतादायक है।

    मैं सभी श्रमिक भाइयों को उनके धैर्य, साहस व विश्वास की सराहना कर शुभेच्छा प्रकट करता हूँ।

    राहत एवं बचाव कार्य में लगी सभी केंद्रीय…

    — Jagat Prakash Nadda (@JPNadda) November 28, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">
  • उत्तरकाशी के सिल्कयारा में 17 दिन से फंसे 41 श्रमिकों को दृढ़ संकल्प, अथक परिश्रम के बाद सकुशल बाहर निकाल लिया गया है। हमारे मंडी के रिवालसर निवासी विजय कुमार भी सुरक्षित बाहर आ चुके हैं। परिजनों के साहस और धैर्य की जितनी प्रशंसा की जाए वो कम है।

    आदरणीय प्रधानमंत्री श्री… pic.twitter.com/ikDXYVgKZZ

    — Jairam Thakur 🇮🇳 (@jairamthakurbjp) November 28, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

वहीं, इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित, हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिहं सुक्खू, नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर, केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर, भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सोशल मीडिया पर ट्विट कर मजदूरों को और रेस्क्यू टीम को बधाई दी.

ये भी पढ़ें: उत्तरकाशी टनल से सुरक्षित निकला विशाल, परिजनों ने मनाई दिवाली, भजन-कीर्तन का दौर जारी

ये भी पढ़ें: दुनिया का तीसरा सबसे लंबा रेस्क्यू ऑपरेशन बना उत्तरकाशी बचाव अभियान, जानिए कहां हुए बाकी दो

ये भी पढे़ं: जिस पहाड़ को खोद न पाईं बड़ी-बड़ी मशीनें, सेना और मजदूरों के हाथों ने चीर दिया उसका सीना

Last Updated : Nov 29, 2023, 11:05 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.