मंडी: जिला मंडी के सरकाघाट में एक बुजुर्ग महिला के साथ शर्मसार करने वाली घटना के बाद सरकार व प्रशासन ने मामले में तुरंत कार्रवाई अमल में लाई है. मामले में अभी तक लगभग 21 लोगों को गिरफ्तार कर कोर्ट से रिमांड भी हासिल किया गया है, लेकिन इन सब के बीच पीड़ित महिला व उसके परिजनों को अपनी जान का खतरा सता रहा है.
पीड़ित वृद्ध महिला के पति की मौत हो चुकी है. दो बेटियां भी शादीशुदा हैं. ऐसे में गांव में उनकी सुध लेने वाला कोई नहीं है. पीड़ित महिला के दामाद ने एसपी मंडी को एक ज्ञापन दिया और उन्हें पुलिस सुरक्षा मुहैया करवाने का आग्रह किया है.
वहीं, पुलिस ने भी पीड़ित महिला व उसके परिजनों को आवश्यक पुलिस सुरक्षा मुहैया करवाने की बात कही है. योगराज ने बताया कि उनकी सास को गांव में प्रताड़ित करने का सिलसिला काफी समय से चला आ रहा है. इसके साथ ही महिला के परिजनों का आरोप है कि उनके रिश्तेदार ही इस मामले में शामिल हैं, जो किसी प्रकार से एकल महिला की संपत्ति को हड़पना चाहते हैं.
परिजनों ने आरोप लगाया कि उनके रिश्तेदार पहले से ही उन्हें धमकाते रहते थे और जमीन-जायदाद हड़पने व जेल भेजने की धमकियां देते थे. परिजनों का मानना है कि इस घटना में कुछ लोग पर्दे के पीछे रहकर अपना काम कर रहे हैं और षड़यंत्र रच रहे है, लेकिन परिजन इस मामले में सरकार व प्रशासन की कार्यप्रणाली से संतुष्ट हैं और वह मानते हैं कि उन्हे न्याय जरूर मिलेगा.
वहीं, पीड़िता के परिवारवालों का कहना है कि उनका देव आस्था में पूरा विश्वास है, लेकिन कुछ लोग इसका गलत इस्तेमाल कर रहे हैं. पीड़ित बुजुर्ग महिला के दामाद का आरोप है कि लोग नशे में घुत होकर देवरथ का दुरूपयोग कर रहे हैं, जो गलत है. सरकार, जिला प्रशासन व सर्व देवता समिति से ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करनी चाहिए.
बता दें कि उपमंडल सरकाघाट में एक बुजुर्ग महिला के गले में जूते और मुंह पर कालिख पोत कर पूरे गांव में घुमाया था. इस मामला का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. इसके बाद सरकार ने मामले में संज्ञान लिया था.