ETV Bharat / state

मंडी में दो परिवारों के बीच जमकर बरसे डंडे, मारपीट का वीडियो भी आया सामने

author img

By

Published : May 24, 2020, 8:18 PM IST

मंडी में दो परिवारों के बीच मारपीट का मामला सामने आया है. दोनों के बीच आपसी विवाद हाथापाई में बदल गया. इस घटना में दोनों परिवारों के दो सदस्यों को चोटें आई हैं.

fight between two families in mandi
मंडी में दो परिवारों के बीच जमकर बरसे डंडे

मंडी: जिला मंडी में दो परिवारों के बीच मारपीट का मामला सामने आया है. मंडी शहर के साथ लगते सन्यारड़ी गांव में रविवार सुबह दो परिवारों के बीच जमीन और पानी की निकासी को लेकर विवाद हो गया. विवाद इतना गहरा गया कि दोनों के बीच जमकर डंडों की बरसात हो गई. इस मारपीट में दोनों पक्षों के दो लोगों को आंशिक चोटें आई हैं. पुलिस ने दोनों की शिकायत पर क्रॉस एफआईआर दर्ज करके कार्रवाई शुरू कर दी है. वहीं मारपीट का वीडियो भी सामने आ गया है.

मुराली लाल का कहना है कि उसके घर के आंगन की तरफ नाली का गंदा पानी फेंका जाता है. रविवार सुबह वह अपनी जमीन पर सफाई कर रहा था. दूसरे पक्ष ने जमीन पर अपना दावा जताते हुए इसका विरोध किया. इसी बात को लेकर दोनों के बीच विवाद शुरू हो गया. देखते ही देखते दोनों गुटों के बीच डंडे बरसना शुरू हो गए.

वीडियो रिपोर्ट

मुरारी लाल ने कहा कि दूसरे पक्ष के परिवार को भाजपा विधायक का संरक्षण प्राप्त है. इसीलिए विधायक हर बार इस मामले में हस्तक्षेप करते हैं और पुलिस पर मामले को दबाने का दबाव बनाते हैं. उन्होंने सीएम जयराम ठाकुर से विधायक के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग भी उठाई है.

वहीं, दूसरे पक्ष ने उन पर लगाए सभी आरोपों को निराधार बताया है. उनका कहना है कि मुरारी लाल उनके मकान के छज्जे के नीचे काम कर रहा था. जिसका उन्होंने विरोध किया, जबकि मुरारी लाल उन्हें खींचकर नीचे लाया और मारपीट शुरू कर दी. उन्हें धक्का देकर नीचे फेंक दिया.

मामले को लेकर सदर थाना प्रभारी इंस्पेक्टर विनोद ठाकुर ने बताया कि आज दोनों पक्षों की तरफ से पुलिस को मारपीट के संदर्भ में शिकायत दी गई है. उन्होंने बताया कि दोनों पक्षों की शिकायत के आधार पर क्रास एफआईआर की गई है. सभी का मेडिकल करवाने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ें: घर पर ही मनाएंगे ईद का त्योहार, फिजूलखर्ची के बजाय जरूरतमंदों की करेंगे मदद

मंडी: जिला मंडी में दो परिवारों के बीच मारपीट का मामला सामने आया है. मंडी शहर के साथ लगते सन्यारड़ी गांव में रविवार सुबह दो परिवारों के बीच जमीन और पानी की निकासी को लेकर विवाद हो गया. विवाद इतना गहरा गया कि दोनों के बीच जमकर डंडों की बरसात हो गई. इस मारपीट में दोनों पक्षों के दो लोगों को आंशिक चोटें आई हैं. पुलिस ने दोनों की शिकायत पर क्रॉस एफआईआर दर्ज करके कार्रवाई शुरू कर दी है. वहीं मारपीट का वीडियो भी सामने आ गया है.

मुराली लाल का कहना है कि उसके घर के आंगन की तरफ नाली का गंदा पानी फेंका जाता है. रविवार सुबह वह अपनी जमीन पर सफाई कर रहा था. दूसरे पक्ष ने जमीन पर अपना दावा जताते हुए इसका विरोध किया. इसी बात को लेकर दोनों के बीच विवाद शुरू हो गया. देखते ही देखते दोनों गुटों के बीच डंडे बरसना शुरू हो गए.

वीडियो रिपोर्ट

मुरारी लाल ने कहा कि दूसरे पक्ष के परिवार को भाजपा विधायक का संरक्षण प्राप्त है. इसीलिए विधायक हर बार इस मामले में हस्तक्षेप करते हैं और पुलिस पर मामले को दबाने का दबाव बनाते हैं. उन्होंने सीएम जयराम ठाकुर से विधायक के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग भी उठाई है.

वहीं, दूसरे पक्ष ने उन पर लगाए सभी आरोपों को निराधार बताया है. उनका कहना है कि मुरारी लाल उनके मकान के छज्जे के नीचे काम कर रहा था. जिसका उन्होंने विरोध किया, जबकि मुरारी लाल उन्हें खींचकर नीचे लाया और मारपीट शुरू कर दी. उन्हें धक्का देकर नीचे फेंक दिया.

मामले को लेकर सदर थाना प्रभारी इंस्पेक्टर विनोद ठाकुर ने बताया कि आज दोनों पक्षों की तरफ से पुलिस को मारपीट के संदर्भ में शिकायत दी गई है. उन्होंने बताया कि दोनों पक्षों की शिकायत के आधार पर क्रास एफआईआर की गई है. सभी का मेडिकल करवाने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ें: घर पर ही मनाएंगे ईद का त्योहार, फिजूलखर्ची के बजाय जरूरतमंदों की करेंगे मदद

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.