मंडी: हिमाचल प्रदेश के जिला मंडी में पिस्टल की नोक पर एक कार चुराने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. मामले में बल्ह पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ आईपीसी की धारा 379,506 और 25 आर्म्स एक्ट में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
जानकारी के अनुसार शिकायतकर्ता सोहनलाल पुत्र गोवर्धन निवासी गांव डाकघर लोहारा तहसील बल्ह जिला मंडी ने पुलिस थाना बल्ह में प्राथमिकी दर्ज करवाई है. मामले में बीती देर रात शिकायतकर्ता ने अपनी गाड़ी को घर के पास पार्क किया हुआ था. रात के समय लगभग 2.55 पर कोई अज्ञात व्यक्ति उसकी कार को चुराने की कोशिश कर रहा था.
इस पर शिकायतकर्ता ने उसका पीछा किया और सुंदरनगर के करीब उसकी कार को खड़ा कर दिया. इसी दौरान आरोपी द्वारा शिकायतकर्ता पर पिस्टल तान दी गई और आरोपी मौके पर कार खड़ी कर फरार हो गया.
शिकायतकर्ता की कार में आरोपी का मोबाईल फोन रह गया
वहीं, इस दौरान शिकायतकर्ता की कार में आरोपी का मोबाईल फोन रह गया, जिससे उसका हरियाणा निवासी होने का खुलासा हुआ है. मामले की पुष्टि करते हुए एसपी मंडी शालिनी अग्निहोत्री ने कहा कि मामले में आरोपी के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. उन्होंने कहा कि जल्द ही मामले में आरोपी की धरपकड़ कर ली जाएगी.