ETV Bharat / state

फिल्मी स्टाइल में लुढ़क कर NH-21 पर पहुंची कार, दोनों सवार सुरक्षित

मंडी के एक कार बीएसएल जलाशय सड़क से अनियंत्रित होकर लुढ़कती हुई नेशनल हाईवे-21 चंडीगढ़-मनाली पर जा पहुंची. हादसे के समय कार सवार दोनों युवकों को कोई चोट नहीं पहुंची है.

फिल्मी स्टाइल में लुढ़क कर NH-21 पर पहुंची कार.
author img

By

Published : Nov 25, 2019, 8:23 PM IST

मंडी: जिला मंडी के सुंदरनगर में एक कार बीएसएल जलाशय सड़क से अनियंत्रित होकर लुढ़कती हुई चंडीगढ़-मनाली एनएच-21 के किनारे जा पहुंची. गनीमत रही कि हादसे के समय कार सवार दोनों युवकों को कोई चोट नहीं पहुंची हैं.

जानकारी के अनुसार सोमवार दोपहर एक कार में दो युवक बीएसएल जलाशय सड़क से होते हर शीशमहल की तरफ जा रहे थे. इसी दौरान बीच रास्ते में कार अनियंत्रित होकर लुढ़कती हुई नेशनल हाईवे 21 तक जा पहुंची. कार में सवार कर्म सिंह (25) चुरड गांव व मनीष कुमार (22) को किसी भी प्रकार की कोई चोट नहीं पहुंची.

फिल्मी स्टाइल में लुढ़कrolling in film style
फिल्मी स्टाइल में लुढ़क कर NH-21 पर पहुंची कार

गनीमत रही कि दुर्घटना के समय कार हाईवे के किनारे बन रही निर्माणाधीन नाली में अटक गई. कार नाली में न अटकती तो कार एनएच पर पैदल जा रहे राहगीरों या दूसरी गाड़ियों से टकरा सकती थी. ऐसे में बड़ा हादसा हो सकता था.वहीं, स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना पुलिस थाना सुंदरनगर को दी. मामले की सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर जांच शुरू कर कार चालक को लापरवाही से कार चलाने पर एक हजार रूपए का चालान काटकर जुर्माना वसूल किया.

वीडियो.

मंडी: जिला मंडी के सुंदरनगर में एक कार बीएसएल जलाशय सड़क से अनियंत्रित होकर लुढ़कती हुई चंडीगढ़-मनाली एनएच-21 के किनारे जा पहुंची. गनीमत रही कि हादसे के समय कार सवार दोनों युवकों को कोई चोट नहीं पहुंची हैं.

जानकारी के अनुसार सोमवार दोपहर एक कार में दो युवक बीएसएल जलाशय सड़क से होते हर शीशमहल की तरफ जा रहे थे. इसी दौरान बीच रास्ते में कार अनियंत्रित होकर लुढ़कती हुई नेशनल हाईवे 21 तक जा पहुंची. कार में सवार कर्म सिंह (25) चुरड गांव व मनीष कुमार (22) को किसी भी प्रकार की कोई चोट नहीं पहुंची.

फिल्मी स्टाइल में लुढ़कrolling in film style
फिल्मी स्टाइल में लुढ़क कर NH-21 पर पहुंची कार

गनीमत रही कि दुर्घटना के समय कार हाईवे के किनारे बन रही निर्माणाधीन नाली में अटक गई. कार नाली में न अटकती तो कार एनएच पर पैदल जा रहे राहगीरों या दूसरी गाड़ियों से टकरा सकती थी. ऐसे में बड़ा हादसा हो सकता था.वहीं, स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना पुलिस थाना सुंदरनगर को दी. मामले की सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर जांच शुरू कर कार चालक को लापरवाही से कार चलाने पर एक हजार रूपए का चालान काटकर जुर्माना वसूल किया.

वीडियो.
Intro:सुंदरनगर में फिल्मी स्टाइल में लुढ़कती कार नेशनल हाईवे पर पहुँचीBody:एंंकर : सोमवार को मंडी जिला के सुंदरनगर में एक कार बीएसएल जलाशय सड़क से अनियंत्रित होकर फिल्मी स्टाइल में लुढ़कती हुई नेशनल हाईवे-21चंडीगढ़-मनाली पर जा पहुंची। गनीमत यह रही कि हादसे के समय कार सवार दोनों युवकों को कोई चोट नहीं पहुंंची है।
जानकारी के अनुसार सोमवार दोपहर एक ऑल्टो कार नंबर- एचपी-31बी-2267 पर दो युवक सवार हो कर हमसफर चौक से बीएसएल जलाशय की सड़क से होते हर शीशमहल की तरफ जा रहे थे। इसी दौरान बीच रास्ते में कार अनियंत्रित होकर लुढ़कती हुई नेशनल हाईवे 21 पर जा पहुँची। लेकिन कार में सवार कर्म सिंह (25) पुत्र राजेंद्र कुमार गांव चुरड तहसील सुंदरनगर व मनीष कुमार (22) को किसी भी प्रकार की कोई चोट नहीं पहुंची। वहीं गनीमत रही कि दुर्घटना के समय कार हाईवे के किनारे बन रही निर्माणाधीन नाली में अटक गई नहीं तो बेकाबू कार हाईवे से गुजरने वाली कई गाड़ियों को अपना शिकार बना सकती थी। इससे एक बड़ा हादसा पेश आ सकता था। वहीं घटना की सूचना स्थानीय लोगों द्वारा पुलिस थाना सुंदरनगर को दी गई। मामले की सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर जांच शुरू कर कार चालक का लापरवाही से कार चलाने पर एक हजार रूपए का चालान काट जुर्माना वसूला गया।Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.