सुंदरनगर: जिला मंडी के पुलिस थाना बीएसएल कॉलोनी सुंदरनगर के अंतर्गत एक कार के खाई से गिरने के कारण कार चालक की मौत हो गई. सुंदरनगर पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव को परिजनों के हवाले कर दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है. मिली जानकारी के अनुसार टेकचंद निवासी सुसन डाकघर चांबी तहसील सुंदरनगर और उसका दोस्त मनोज कुमार निवासी गांव ज्वाला डाकघर चांबी तहसील सुंदरनगर ऑल्टो कार नंबर एचपी-31सी-6084 में सवार होकर बीती रात जयदेवी की ओर गए हुए थे. सफर के दौरान गाड़ी को मनोज कुमार चला रहा था. वहीं, देर रात जब गाड़ी धिमेला मोड़ के पास पहुंची तो मनोज कुमार ने गाड़ी को मोड़ते समय नियंत्रण खो दिया जिस कारण गाड़ी खाई में जा गिरी. हादसे में मनोज को सिर पर चोटें आईं.
मनोज कुमार को घायल अवस्था में Civil Hospital Sundar Nagar पहुंचाया गया. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. वहीं, पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर डेडबॉडी को परिजनों को सौंप दिया है. बता दें कि मृतक मनोज कुमार की 3 बेटियां हैं और वह 4 बहनों का इकलौता भाई था. मनोज की पिता की मौत करीब 2 साल पहले नहर में गिरने से हुई थी. मनोज धनोटू ट्रक यूनियन में बतौर ट्रक ड्राइवर काम करता था और उसके पिता भी ड्राइवर थे.
बता दें कि मनोज परिवार में इकलौता कमाने वाला था. मनोज किसी तरह अपने परिवार का पालन पोषण कर रहा था, लेकिन इस हादसे ने परिवार की सारी खुशियां छीन ली हैं. मामले को लेकर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मंडी मनमोहन सिंह ने कहा कि बीती देर रात पुलिस थाना बीएसएल कॉलोनी सुंदरनगर के तहत एक ऑल्टो कार दुर्घटनाग्रस्त होने से एक व्यक्ति की मौके पर मौत हो गई है. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मंडी मनमोहन सिंह ने कहा कि पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है.
ये भी पढ़ें- हिमाचल में 54 दिनों में 145 मौतें, 62 फीसदी मौतें सड़क हादसों की वजह से