मंडीः जिला की ओम साईं सेवा समिति द्वारा रविवार को बल्ह पुलिस के साथ मिलकर नागचला में भांग उखाड़ो अभियान चलाया गया. इस दौरान अवैध रूप से क्षेत्र के एक किलोमीटर के दायरे में फैले लगभग एक लाख से अधिक भांग के पौधों को नष्ट किया गया.
![bhang ukhado campian in mandi](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/3512381_tt.jpeg)
बता दें कि समिति पुलिस के साथ मिलकर पहले भी कई बार भांग उखाड़ो अभियान चला चुकी है, जिसमें स्थानीय लोगों ने भी अपना भरपूर सहयोग दिया है. इस मौके पर आसपास के युवाओं को नशे से दूर रहने के लिए जागरूक किया गया, ताकि नशे को जड़ से खत्म किया जा सके. इस दौरान ओम साई सेवा के समिति के अध्यक्ष रणजीत सिंह ने युवाओं से नशे से दूर रहने की अपील की और इसके बुरे प्रभावों से भी बचे.
वहीं, बल्ह पुलिस के थाना प्रभारी राजेश ठाकुर व हेड कांस्टेबल नेकराम ने युवाओं से अपील की कि युवा शक्ति नशे से दूर रहे ताकि उनका परिवार अच्छे से जीवन व्यतीत कर सके. उन्होंने कहा की नशा समाज एक लिए एक ऐसा खतरा है जो हमारे समाज को ही नहीं बल्कि हमारी संस्कृति के लिए भी बेहद खतरनाक है. इस मौके पर बल्ह पुलिस के थाना प्रभारी राजेश ठाकुर, ओम साईं सेवा समिति के अध्यक्ष रणजीत सिंह, कोषाध्यक्ष अक्षु, सहित कई लोग मौजूद रहे.
पढ़ेंः सेना में लेफ्टिनेंट बना सिरमौर का ये लाल, घर आने पर हुआ जोरदार स्वागत