ETV Bharat / state

मंडी की चौहारघाटी में भांग की खेती पर पुलिस की कार्रवाई, हजारों पौधे किए नष्ट - भांग

मंडी में अवैध भांग की खेती को पुलिस ने नष्ट किया है. चौहारघाटी में रोपा पंचायत के दरुण गांव में पुलिस ने ये कार्रवाई की है. वहीं पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.

भांग के पौधे नष्ट करते पुलिस कर्मी
author img

By

Published : Aug 7, 2019, 5:52 PM IST

मंडी: जिला मंडी की चौहारघाटी में पुलिस ने भांग की खेती पकड़ने में कामयाबी हासिल की है. मामला रोपा पंचायत के दरुण गांव का है, जहां पुलिस ने खेतों में लगे भांग के पौधों को नष्ट किया है. वहीं पुलिस ने एक व्यक्ति के खिलाफ भांग की अवैध खेती का मामला दर्ज कर लिया है.

mandi
भांग के पौधे नष्ट करते पुलिस कर्मी

हेड कॉन्स्टेबल मनोज कुमार ने बताया कि वह स्टाफ के साथ दरुण गांव में गश्त पर थे. इस दौरान गांव के साथ लगते चार खेतों में 4684 भांग के अवैध पौधे पाए गए. यह खेत मंगल चंद (73) के पाए गए हैं. पुलिस भांग खेती का पता लगाकर इसे नष्ट करने में जुटी हुई है.

Mandi
भांग के हजारों पौधे किए नष्ट

वहीं, मामले की पुष्टि करते हुए एसडीपीओ पधर मदन कांत शर्मा ने बताया कि भांग को लेकर मंगल चंद पुत्र गोगल के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और मामले की छानबीन में जुट गई है.

ये भी पढ़ें: सुनो सरकार! 20 सालों सड़क के लिए तरस रहे 3 गांवों के लोग

मंडी: जिला मंडी की चौहारघाटी में पुलिस ने भांग की खेती पकड़ने में कामयाबी हासिल की है. मामला रोपा पंचायत के दरुण गांव का है, जहां पुलिस ने खेतों में लगे भांग के पौधों को नष्ट किया है. वहीं पुलिस ने एक व्यक्ति के खिलाफ भांग की अवैध खेती का मामला दर्ज कर लिया है.

mandi
भांग के पौधे नष्ट करते पुलिस कर्मी

हेड कॉन्स्टेबल मनोज कुमार ने बताया कि वह स्टाफ के साथ दरुण गांव में गश्त पर थे. इस दौरान गांव के साथ लगते चार खेतों में 4684 भांग के अवैध पौधे पाए गए. यह खेत मंगल चंद (73) के पाए गए हैं. पुलिस भांग खेती का पता लगाकर इसे नष्ट करने में जुटी हुई है.

Mandi
भांग के हजारों पौधे किए नष्ट

वहीं, मामले की पुष्टि करते हुए एसडीपीओ पधर मदन कांत शर्मा ने बताया कि भांग को लेकर मंगल चंद पुत्र गोगल के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और मामले की छानबीन में जुट गई है.

ये भी पढ़ें: सुनो सरकार! 20 सालों सड़क के लिए तरस रहे 3 गांवों के लोग

Intro:मंडी। चौहारघाटी की रोपा पंचायत के दरुण गांव में पुलिस ने भांग खेती पकड़ी है। पुलिस एक व्यक्ति के खिलाफ भांग की अवैध खेती का मामला दर्ज किया है। चार खेतों में लगे भांग के पौधे देख पुलिस जवान हैरान रह गए और पुलिस मौके पर भांग के पौधे नष्ट किये।
Body:हेड कांस्टेबल मनोज कुमार ने बताया कि वह अन्य स्टाफ के साथ रोपा पंचायत के दरुण गांव में गश्त पर थे। इस दौरान गांव के साथ लगते चार खेतों में 4684 भांग के अवैध पौधे पाए गए। यह खेत 73 वर्षीय मंगल चंद के पाए गए हैं। भांग खेती के खुलासे से हड़कंप मचा हुआ है। जबकि पुलिस भांग खेती का पता लगाकर इसे नष्ट करने में जुटी हुई है।
पुलिस अवैध खेती को लेकर मंगल चंद पुत्र गोगल के खिलाफ मामला दर्ज किया है। मामले की जांच एएसआई अशोक कुमार कर रहे हैं। मामले की पुष्टि एसडीपीओ पधर मदन कांत शर्मा ने की है।Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.