सुंदरनगर: हमारे समाज में इमानदारी अभी भी जिंदा है. इसकी मिसाल सुंदरनगर के पुंघ निवासी जसवंत सिंह ने दिखाई है. जसवंत सिंह ने मंडी में होलसेल का रेडिमेड गारमेंट का काम करने वाले रजिंदर कुमार उर्फ राजू को उसका डेढ़ लाख रुपए का सामान से भरा बैग लौटा दिया.
दरअसल हुआ रजिंद्र कुमार ने रेडीमेड गारमेंट, शूज से भरा एक बैग शिमला रवाना होने वाली एक निजी बस में सुबह के समय छत पर रख दिया. सुंदरनगर से गुजरते समय पुंघ के पास यह सामान से भरा बैग बस से गिर गया.जब इस बात की भनक राजेंद्र कुमार को लगी तो उसके पांव तले जमीन खिसक गई.
यहां-वहां हाथ मारने के बावजूद भी उसे कुछ हाथ नहीं लगा. जब इस बात का पता सुकेत व्यापार मंडल के संयोजक सुरेश कौशल उर्फ बब्बू पंसारी को लगा तो उन्होंने इस बात की सूचना अपने सोशल मीडिया के ग्रुप में सांझा की और दूसरे दिन ही राजेंद्र कुमार के रेडीमेड गारमेंट से भरे नग का पता चल गया.
पुंघ निवासी जसवंत सिंह जोकि टेलर की दुकान चलाता है, उसने सड़क पर पड़े नग को उठाया और अपने पास रख दिया. जिसके बाद इस बात की सूचना सुकेत व्यापार मंडल सुंदरनगर के संयोजक बब्बू पंसारी को दी. बब्बू पंसारी ने तुरंत आरके एंड ब्रदर्स के मालिक रजिंदर कुमार से संपर्क किया.
सोमवार को बैग मालिक के हवाले कर दिया गया. इमानदारी की मिसाल कायम करने के लिए जसंवत सिंह को सम्मानित भी किया गया. राजेंद्र कुमार ने कहा कि उन्होंने बैग के मिलने की आस छोड़ रखी थी, लेकिन सुकेत व्यापार मंडल के संयोजक बाबू पंसारी और जसवंत सिंह ने ईमानदारी दिखाते हुए समाज में जो मिसाल पेश की है, उसके लिए उन्हें ताउम्र याद रखेंगे
पढ़ें: फिर लौटी खेल मैदानों की रौनक, स्टेडियम में पसीना बहा रहे खिलाड़ी