मंडी/सुंदरनगर: देश में कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं तो दूसरी ओर कोरोना संकट में सुंदरनगर के रहने वाले कुछ युवाओं ने एक नई पहल शुरू की है. युवाओं की ओर से जरूरतमंद बच्चों को किताबें, कॉपी और मास्क बांटकर उन्हें घर पर रहकर पढ़ाई करने के लिए जागरूक किया जा रहा है.
सुंदरनगर के युवा निखिल चौहान ने बताया कि वर्तमान समय में युवाओं को अपनी जिम्मेदारी समझते हुए समाज में सकारात्मक माहौल बनाए रखते हुए कुछ न कुछ योगदान करने में आगे आने की आवश्यकता है. बच्चे हमारे देश का भविष्य हैं, लॉकडाउन का प्रभाव उनके भविष्य पर नहीं पड़ना चाहिए. इसी सोच के साथ वे प्रयास कर रहे हैं कि उनकी पढ़ाई प्रभावित न हो.
युवा शक्ति ने आने वाले दिनों में एक बुक बैंक अभियान चलाने का फैसला किया है, जिसके तहत समाज के सम्पन्न परिवारों के लोग जिनके बच्चें अभी अप्रैल में अगली कक्षा में प्रवेश कर चुके हैं वे उनकी पिछली कक्षा की किताबें, सहायक पुस्तक या अन्य महत्वपूर्ण नोट्स उस बुक बैंक में दान कर सकते हैं.
इस बुक बैंक में किताबें दान करने के लिए फोन पर सम्पर्क कर सकते हैं. इस सेवा कार्य में लगे युवाओं ने यह अपील की है कि लोगों द्वारा दान की गई पुस्तक को जरूरतमंद बच्चों तक पहुंचाया जाएगा.
इसी के साथ युवाओं ने बच्चों को घर से बाहर हमेशा मास्क लगाकर निकलने के लिए प्रेरित किया. युवाओं द्वारा इस अभियान के पहले दिन 75 बच्चों को स्टेशनरी की सामग्री बांटी गई. बता दें कि सुंदरनगर में युवाओं की ओर से जरूरतमंद बच्चों को किताबें, कॉपी और मास्क बांटकर उन्हें घर पर रहकर पढ़ाई करने के लिए जागरूक किया जा रहा है.