मंडी: 23 मार्च 2021 को शहीदी दिवस के उपलक्ष पर समस्त भारत में लगभग 1500 रक्त दान शिविरों का आयोजन किया जा रहा है. इन 1500 रक्त दान शिविरों में लगभग 90000 यूनिट रक्त जमा करके गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड में नाम दर्ज करवाने का एक प्रयास है. जिला मण्डी में भी हिमालयन ब्लड डोनर्स, भारतीय रेड क्रॉस ज़िला शाखा मण्डी, न्यु लाइफ लाइन, जीव मात्र कल्याण परिवार, जय श्रीराम युवक मंडल सलापड़ और ईगल स्कूल ऑफ मार्शल आर्ट्स के द्वारा 23 मार्च 2021 को 2 रक्त दान शिविरों का आयोजन किया जा रहा है.
विश्वकर्मा मंदिर मण्डी और पंचायत भवन सलापड़ में रक्त दान शिविर
इनमे से एक रक्त दान शिविर विश्वकर्मा मंदिर मण्डी में और दूसरा पंचायत भवन सलापड़ में सुबह 10 बजे से दोपहर 4 बजे तक लगेगा. संस्थाओं ने स्थानीय निवासियों से अपील की है कि रक्त दान शिविर में बढ़-चढ़ कर भाग लें और रक्त दान करके पुण्य के भागी बनें. विश्वकर्मा मंदिर मंडी का रक्त दान शिविर कमरू घाटी हनी और पंचायत भवन सलापड़ का रक्त दान शिविर जय श्रीराम युवक मंडल सलापड़ ने स्पॉन्सर किया है.
विश्वकर्मा मंदिर में शिविर का शुभारंभ ऋग्वेद ठाकुर, उपायुक्त एवं अध्यक्ष, जिला रेडक्रॉस सोसायटी, मण्डी की ओर से सुबह 10 बजे किया जाएगा जबकि पंचायत भवन सलाहपड में शिविर का शुभारंभ सुबह 11 बजे जतिन लाल, अतिरिक्त उपायुक्त, मण्डी द्वारा किया जाएगा. उपायुक्त ऋग्वेद ठाकुर ने आम जनता से आह्वान किया कि अधिक से अधिक संख्या में पधार कर इस पुनीत कार्य में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें.
पढ़ें: आंसुओं के बीच गांव में अफसर बिटिया का स्वागत, सरकारी स्कूल में पढ़कर बिना कोचिंग के बनी HAS