सुंदरनगर: ओम साईं सेवा समिति की ओर से उपमंडल सुंदरनगर के कनैड के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में रक्तदान शिविर का आयोजन किया. शिविर में नाचन विधानसभा क्षेत्र के विधायक विनोद कुमार ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की और बीएमओ रोहांडा अविनाश पवर सहित पंचायत प्रधान विशन दास और उपप्रधान मनोज गुप्ता विशेष अतिथि के रूप में मौजूद रहे.
रक्तदान शिविर का आयोजन
इस अवसर पर विधायक विनोद कुमार ने ओम साईं सेवा समिति के इस कार्यक्रम की सराहना की और कहा की संस्था सामाजिक कार्यो के हर क्षेत्र में बढ़-चढ़कर भाग ले रही है. उन्होंने ओम साईं सेवा समिति के इन कार्यों को देखते हुए उन को प्रोत्साहन के रूप में 25 हजार रुपये देने की घोषणा की. वहीं, बीएमओ रोहांडा अविनाश पवर ने विधायक सहित सहित रक्तदाताओं का आभार व्यक्त किया और स्वास्थ्य विभाग की ओर से चलाई जा रही योजनाओं के बारे में सभी को अवगत करवाया.
50 रक्त वीरों ने किया रक्तदान
शिविर के विषय में जानकारी देते हुए ओम साईं सेवा समिति के अध्यक्ष रणजीत सिंह ने बताया कि शिविर में 50 रक्त वीरों ने रक्तदान दिया है. उन्होंने कहा कि ब्लड बैंक में रक्त की कमी को लेकर यह रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया था. उन्होंने कहा कि आगे भी इसी तरह के रक्तदान शिविर का आयोजन किया जायेगा. समिति के अध्यक्ष ने कार्यक्रम में उपस्थित होने पर सभी लोगों का आभार व्यक्त किया.
ब्लड बैंकों में रक्त की कमी होगी दूर
बता दें कि जिला की समाजिक संस्थाओं की ओर से समय-समय पर जगह-जगज रक्तदान शिविर आयोजित किए जा रहे हैं ताकि ब्लड बैंकों में चल रही रक्त की कमी को पूरा किया जा सके. इसमें समाजिक संस्थाओं को लोगों का भी भरपूर सहयोग मिल रहा है और लोग रक्त दान शिविर में बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं.
ये भी पढ़ें: राजेंद्र राणा सरकार पर हमलावर, सरकार को बताया जन समस्याओं की हकीकत से कोसों दूर