करसोग: कोरोना वायरस के खौफ के बीच बीजेपी ने संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अंबेडकर को उनकी 129वीं जयंती पर घर पर रहकर पुष्पांजलि अर्पित की. करसोग में भी बीजेपी कार्यकर्ताओं ने डॉ. भीमराव अंबेडकर के दिए गए बहुमूल्य योगदान को याद किया.
इस मौके पर बीजेपी प्रदेश सचिव बिहारी लाल शर्मा ने कहा कि बीजेपी कार्यकर्ता के रूप में हमें राजनीति, समाज और अर्थव्यवस्था के क्षेत्र में सुधार लाने के लिए बाबा साहेब के कार्यों से प्रेरणा लेनी चाहिए और राष्ट्र निर्माण में आगे आना चाहिए.
बिहारी लाल शर्मा ने बताया कि बाबा साहेब कभी भी हिंदू धर्म के खिलाफ नहीं थे. डॉ. भीमराव अंबेडकर ने लगातार हिंदू धर्म के अंदर अश्पृश्यता और सामाजिक विषमता पर आधारित भेदभाव के खिलाफ ताउम्र संघर्ष करते किया. बाबा साहेब हमेशा गरीब, शोषित, वंचित समाज और सामाजिक-अर्थव्यवस्था और संविधान के क्षेत्र में सामाजिक व आर्थिक बदलाव के लिए संघर्षरत रहे.
बीजेपी प्रदेश सचिव बिहारी लाल शर्मा ने कहा कि बाबा साहेब अर्थशास्त्र के महान ज्ञाता थे. उनके एक शोधपत्र ने भारत के विकास के लिए एक सहज कर प्रणाली पर बल दिया था. यही नहीं भीमराव अंबेडकर ने शुरू से ही संविधान में अनुच्छेद 14 से 19 तक समानता के अधिकार पर बल दिया.
बिहारी लाल शर्मा ने कहा कि हिमाचल में जयराम सरकार लगातार अपनी योजनाओं से दलित, गरीब, और पिछड़े लोगों को समान अवसर देकर सामाजिक विषमता को समाप्त करने में कार्यरत है. हालांकि, कांग्रेस ने कभी भी "संविधान के वास्तुकार" को वो सम्मान नहीं दिया, जिसके वो सदैव वो हकदार रहे.
बिहारी लाल शर्मा ने कहा कि कांग्रेस ने बाबा साहेब के काम को अपने निजी स्वार्थ की पूर्ति के लिए भी उनके जीवित रहते कभी सम्मान नहीं दिया. उन्होंने कहा कि बाबा साहेब के दार्शनिक विचारों से काम करने की प्रेरणा मिलती है. साथ ही उनके संकल्पों को साकार करने के लिए बीजेपी व्यवस्थित संकल्प के साथ प्रयासरत है.
ये भी पढ़ें: विधायक राकेश जम्वाल ने जरूरतमंदों को बांटा राशन, लॉकडाउन को बताया सराहनीय कदम