मंडी: मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह द्वारा रायपुर में हुए राष्ट्रीय कांग्रेस के महाअधिवेशन में दिए गए बयान पर भाजपा लगातार निशाना साध रही है. सीएम सुक्खू के बयान पर हिमाचल भाजपा द्वारा लगातार सरकार को घेरा जा रहा है. भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता अजय राणा ने सीएम सुक्खू से उनके बयान पर स्पष्टीकरण मांगा है. मंडी जिले के सुंदरनगर में आयोजित प्रेसवार्ता में अजय राणा ने कहा कि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू द्वारा कांग्रेस महासम्मेलन में हिदुओं को शिकस्त देने का विवादित बयान बेहद दुर्भाग्यपूर्ण, गैर जिम्मेदाराना और अलोकतांत्रिक है.
अजय राणा ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी संविधान के अनुसार एक पंजीकृत राजनीतिक दल है. भाजपा में कोई भी छोटा बड़ा नहीं है, सभी लोग बराबर हैं. भारतीय जनता पार्टी का मूल मंत्र ही धर्मनिरपेक्षता है. कोई भी धर्म हो या जाति भाजपा सभी के साथ समानता का व्यवहार करती है. उन्होंने कहा कि कोई भी पार्टी किसी विशेष धर्म संप्रदाय को अगर मानेगी तो वो चुनाव प्रक्रिया में हिस्सा नहीं ले सकती है. ऐसे में मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह का इस तरह का बयान हैरान करने वाला और बेहद ही दुर्भाग्यपूर्ण है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री को सोच समझ कर बयान देना चाहिए.
बता दें कि सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने रायपुर में हुए राष्ट्रीय कांग्रेस के महाअधिवेशन में बयान दिया था कि हिमाचल में 97 प्रतिशत आबादी हिंदू है. बीजेपी के अध्यक्ष हिमाचल से हैं, लेकिन 97 प्रतिशत हिंदू आबादी वाले प्रदेश में हिन्दुत्व विचारधारा वाली पार्टी बीजेपी को कांग्रेस की इंसानियत की विचारधारा ने हरा दिया है. वहीं, अब इसको लेकर हिमाचल में राजनीति गरमा गई है.
ये भी पढ़ें: CM सुक्खू कल पहुंचेंगे शिमला, पहले स्कूल के समारोह में करेंगे शिरकत, फिर अफसरों के साथ बैठक