मंडी: चंबा हत्याकांड को लेकर पूरे प्रदेश में सियासत तेज हो गई है. भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता अजय राणा ने सरकार के ढुलमुल रवैया को लेकर जुबानी हमला बोला है. अजय राणा ने कहा प्रदेश के चंबा जिला के सलूणी की भांदल पंचायत में 6 जून को एक दलित हिंदू युवक मनोहर गायब हुआ. 9 जून को आठ टुकड़ो में कटी लाश मिली. लाश इस तरीके से काटी गई है कि कमजोर दिल वाला व्यक्ति नहीं देख सकता है, लेकिन मुख्यमंत्री को मामले में बयान देने में 8 दिन लग गए. इससे साबित होता है कि यह सरकार गरीब दलितों के लिए कितनी संवेदनशील है.
प्रशासन पर ढुलमुल रवैया अपनाने का आरोप: अजय राणा ने कहा मनोहर हत्याकांड का आरोप वहीं के एक विशेष परिवार पर लगा है, लेकिन मामले में विशेष समुदाय की लड़की से प्रेम का एंगल जोर-शोर से दिया जा रहा है, जो बहुत लोंगो के गले नहीं उतर रहा है. क्योंकि यह लड़का मनोहर दलित गरीब परिवार से है. जबकि आरोपी करोड़पति है. मामले में प्रशासन का ढुलमुल रवैया अपना रहा है. यदि लोग आवाज न उठाते तो शायद यह केस भी पहले की तरह इसी क्षेत्र मे की गई कई हत्याओं की तरह दब जाना था.
'पीड़ित परिवार से न मिलने देना दुर्भाग्यपूर्ण': अजय राणा ने कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रतिभा सिंह पर भी जोरदार हमला बोला. उन्होंने कहा प्रतिभा सिंह और उनके मंत्री पुत्र विक्रमादित्य सिंह भी इस मामले पर अभी तक मौन साधे हुए हैं. वैसे तो चुनावी बेला पर विक्रमादित्य सिंह स्वर्णों के आरक्षण पर बहुत बोल रहे थे और आज बेसहारा दलित की अमानवीय हत्या पर अचंभित करने वाली चुप्पी धारण की है. इसके साथ नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर और प्रदेश भाजपा अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल को पीड़ित परिवार से न मिलने देना भी दुर्भाग्यपूर्ण है.
ये भी पढ़ें: Chamba Murder Case: जिहादी मानसिकता का परिणाम है सलूणी हत्याकांड, सीएम सुक्खू का बयान जिम्मेदार- सुरेश भारद्वाज