मंडीः भारतीय जनता पार्टी के संगठनात्मक जिला मंडी ने आने वाले पंचायती राज चुनावों के लिए जिला परिषद सदस्य के लिए पार्टी समर्थित उम्मीदवार घोषित कर दिए हैं. भाजपा जिलाध्यक्ष रणबीर सिंह ने बताया कि जिला परिषद सदस्यों के 18 उम्मीदवारों के नाम मंडी भाजपा द्वारा घोषित कर दिए गए हैं. वहीं, 18 उम्मीदवारों के नाम सुंदरनगर भाजपा द्वारा 23 दिसंबर को घोषित किए जा चुके हैं.
2022 के विधानसभा चुनावों में मिलेगा फायदा
जिलाध्यक्ष ने कहा कि प्रदेश और स्थानीय नेतृत्व के साथ विचार-विमर्श कर चुनावों में जीत हासिल करने वाले प्रत्याशियों को भारतीय जनता पार्टी ने समर्थन दिया है. उन्होंने कहा कि यह सभी उम्मीदवार लंबे समय से समाज सेवा में लगे हैं और भाजपा समर्थित यह सभी उम्मीदवार इन चुनावों में जीत का परचम लहराएंगे.
इसका फायदा भाजपा को 2022 के विधानसभा चुनावों में मिलेगा. जिलाध्यक्ष ने जनता से भी अपील की है कि आने वाले पंचायती राज चुनावों में बढ-चढकर भाग लें. अपने क्षेत्र के विकास में अपनी महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाएं.
भाजपा समर्थित उम्मीदवारों की सूची
भराडु से भागीरथ धरवाल, ढेलू से मीना राठौड़, नेर घरवासडा से तेज सिंह, लागणा से ममता भाटिया, भड़याल से डिंपल सैनी, बैहल से अंजना रावत, लोअर रिवालसर से प्रियंता शर्मा, बथेरी से शारदा देवी, डलाह से अमर सिंह, कटोला से इंद्रा देवी, नंगवाइं से रेखा ठाकुर, स्योग से दिनेश गुलेरिया, जनेड़ से काहन सिंह, कोटली से कमलेश कुमारी, रोड़ से खीम दासी, थाची से सुशीला देवी, ब्रेयोगी से रीता देवी और मझोठी से द्रोपदी देवी को भारतीय जनता पार्टी ने अपना समर्थन दिया है.
इसके अलावा डैहर से कर्म चन्द चोपड़ा, सलापड़ से अंजू देवी, खिलड़ा से भूपेन्द्र सिंह, बासा से मुकेश चंदेल, नॉन से हुक्म सिंह ठाकुर, महादेव से नन्द लाल ठाकुर, कोट बल्ह से सोनिका, चुराग से चेतन गुलेरिया, ममेल से बिहारी लाल शर्मा, सराहन से मस्त राम और साविधार से सीमा ठाकुर को भारतीय जनता पार्टी ने अपना समर्थन दिया है.