मंडी: पश्चिम बंगाल में चुनावी नतीजों के बाद भड़की हिंसा का बीजेपी देश भर में विरोध कर रही है. इसी कड़ी में जिला मुख्यालय मंडी में भाजपा कार्यकर्ताओं ने पश्चिम बंगाल की हिंसा के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर तृणमूल कांग्रेस व ममता विरोधी नारे लगाए.
वहीं, इस मौके पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने उपायुक्त मंडी ऋग्वेद ठाकुर के माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन प्रेषित कर उपद्रवियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है. इस मौके पर भाजपा मंडलाध्यक्ष मुनीष कपूर ने कहा कि पश्चिम बंगाल में हुए विधानसभा चुनावों के परिणामों के उपरांत तृणमूल कांग्रेस के उपद्रवी कार्यकर्ताओं द्वारा भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं पर आक्रमण किया गया है और कई कार्यकर्ताओं की निर्मम हत्या की गई है, जिसकी भारतीय जनता पार्टी कड़ी निंदा करती है.
'कांग्रेस सपष्ट करे अपना स्टैंड'
उन्होंने कहा कि यह लोकतंत्र का काला अध्याय है जो तृणमूल कांग्रेस के द्वारा लिखा जा रहा है और यह घटना लोकतंत्र को शर्मसार करने वाली है. वहीं, उन्होंने कांग्रेस पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेसी नेताओं को इस पर अपना स्टैंड स्पष्ट करना चाहिए कि वह लोकतंत्र का गला घोटने वालों के साथ खड़े हैं या पीड़ितों के साथ खड़े हैं.
भाजपा लगातार तृणमूल कांग्रेस पर आरोप लगा रही है
बता दें कि पश्चिम बंगाल में रविवार से शुरू हुई हिंसा के बाद से ही भाजपा लगातार तृणमूल कांग्रेस पर आरोप लगा रही है. भाजपा का आरोप है कि तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने भाजपा कार्यालय, उनके समर्थकों के घरों, दुकानों पर हमला किया है जिससे कई कार्यकर्ताओं की मौत और कई कार्यकर्ता घायल हो गए हैं.
ये भी पढ़ें- BREAKING: 7 मई से 16 मई तक हिमाचल में कोरोना कर्फ्यू लागू, 10वीं की परीक्षाएं भी रद्द