मंडी: हिमाचल के पूर्व सीएम और नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर के गृह जिले में एक भाजपा विधायक ने पत्रकार बनकर उनसे ही सवाल पूछ लिया. दरअसल यह वाक्या हणोगी के पास देखने को मिला. जब पूर्व सीएम कीरतपुर-मनाली फोरलेन प्रोजेक्ट के तहत बनी टनलों का निरीक्षण करने पहुंचे थे. इस दौरान बीजेपी नेता भाजपा विधायक विनोद कुमार ने जयराम ठाकुर के कार्यकाल में प्रदेश के लिए केंद्र सरकार की तरफ से स्वीकृत किए गए फोरलेन प्रोजेक्ट के बारे में पूछा. जिसका उन्होंने हंस कर जवाब दिया.
बता दें कि पूर्व सीएम जयराम ठाकुर जिले के विधायकों के साथ कीरतपुर-मनाली फोरलेन प्रोजेक्ट के तहत बनी टनलों का निरीक्षण करने पहुंचे थे. निरीक्षण के दौरान जयराम ने वहां मौजूद पत्रकारों से बातचीत की और उनके सवालों के जवाब दिए. इस दौरान नाचन से भाजपा विधायक विनोद कुमार अपने फेसबुक पेज पर इसे लाइव कर रहे थे. इतने में उन्हें भी सवाल पूछने का मन हुआ और उन्होंने सीएम से उनके कार्यकाल में प्रदेश के लिए केंद्र सरकार की तरफ से स्वीकृत करवाए गए फोरलेन प्रोजेक्ट के बारे में पूछा.
ये भी पढ़ें: Nerchowk-Kiratpur Fourlane: हणोगी से झलोगी तक बनी फोरलेन टनल पर आवाजाही शुरू, ट्रायल के लिए खोली टनल
पूर्व सीएम जयराम ठाकुर ने पत्रकार बने भाजपा विधायक विनोद कुमार के सवालों का हंसते हुए जवाब दिया. उन्होंने कहा प्रदेश में वर्ष 2014 के बाद से जितने भी फोरलेन प्रोजेक्ट स्वीकृत हुए हैं, वे केंद्र की मोदी सरकार की देन हैं. कीतरपुर-मनाली फोरलेन प्रोजेक्ट का 8 हजार करोड़ से बनकर बहुत बड़ा हिस्सा तैयार हो चुका है. जिसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जल्द ही प्रदेश की जनता को समर्पित करेंगे. केंद्र की मोदी सरकार ने छोटे से पहाड़ी राज्य को 41 हजार करोड़ के फोरलेन प्रोजेक्ट दिए हैं, जो प्रदेश के बहुत बड़ी बात है.