करसोग: जिला भाजपा मंडल की कार्यकारिणी का गठन कर गया है. इसमें 13 लोगों को पदाधिकारी बनाए जाने के साथ 32 कार्यकर्ताओं को कार्यकारिणी में सदस्य बनाया गया है. इसी के साथ नई कार्यकारिणी के सभी पदाधिकारियों और सदस्यों को नागरिकता संशोधन कानून के प्रचार और प्रसार के लिए 15 जनवरी तक चलने वाले जन जागरण अभियान को सफल बनाने के लिए जिम्मेदारी भी सौंपी गई है.
करसोग के पीडब्ल्यूडी विश्राम गृह मे रविवार को भाजपा कार्यकताओं ने एक बैठक का आयोजन किया. जिसकी अध्यक्षता भाजपा मंडल करसोग के अध्यक्ष कुंदन ठाकुर ने की. इसमें करसोग के विद्यायक हीरा लाल भी विशेष रुप से उपस्थित रहे. इस मौके पर मंडलाध्यक्ष ने कार्यकारिणी का विस्तार किया.
जिसमें केसर सिंह, डोगर सिंह, निर्मल ठाकुर, व हरिनारायन, चार कार्यकर्ताओं को उपाध्यक्ष चुना गया है. महामन्त्री का दायित्व सोहन शर्मा व खुशीशम को सौंपा गया है. सचिव कार्यलय व प्रेस सचिव, कौलराम, मीमा कश्यप, तारा देवी, सावित्री ठाकुर व सोमा देवी को चुना गया है. कोषाध्यक्षय का जिम्मा हरिचंन्द शर्मा को दिया गया है.
इनको बनाया गया कार्यकारिणी सदस्य
भाजपा करसोग मंडल में रत्नराणा, रविन्द्र, रामलाल, दलीप, हरिओम गुप्ता, परंमानन्द,दीवान चन्द, दविन्द्र कुमार, खेमसिह, धर्म सिंह, हिमी देवी, जगदीश मेहता,प्रेम ठाकुर, मस्तराम,मुकंद ठाकुर, ठाकुर,राजेन्द्र कौशल,परमार ठाकुर, दिवाकर, मोहन लाल, मुरारी, ललित,त्रतुराज,नरेन्द्र,देशराज, विहारीलाल, अनारकली, गुड़ी देवी, सीमागुप्ता, शीलाकुमारी, कला देवी, नविता,व शांता को कार्यकारणी सदस्य बनाया गया है.
विधायक हीरालाल ने सभी चुने हुए पदाधिकारियों को शुभकामनाएं दी हैं. अध्यक्ष कुंदन ठाकुर ने कहा कि सभी पदाधिकारी व कार्यकर्ता प्रदेश व केंद्र सरकार की जन नीतियों को जनता के घर द्वार तक पहुंचाए ताकि सभी लोग इन योजनाओं से लाभान्वित हो सकें.
ये भी पढ़ें- शहीद के परिवार के हक पर किसने डाला डाका, शांता कुमार ने भी प्रशासन पर उठाए सवाल