करसोग/मंडी: पंचायतीराज संस्था के चुनाव से पहले करसोग में पार्टी और संगठन को मजबूत करने के लिए बीजेपी ने कमर कस ली है. इसी कड़ी में सुंदरनगर भाजपा के अध्यक्ष दिलीप ठाकुर की अध्यक्षता में बीजेपी की बैठक हुई. इस दौरान 1 अक्तूबर से शुरू होने जा रही ई-विस्तारक योजना को लेकर विस्तार से चर्चा हुई. इसके अतिरिक्त पार्टी और संगठन की मजबूती पर भी कार्यकर्ताओं के साथ चर्चा की गई, ताकि आने वाले पंचायतीराज चुनाव में बेहतर प्रदर्शन को दोहराया जा सके.
उपमंडल में 15 अक्तूबर तक चलने वाली योजना में 24 ग्राम केंद्रों में विस्तारक बनाए जाने हैं. जो हर ग्राम केंद्र से दूसरे ग्राम केंद्रों में जाकर पार्टी और संगठन की मजबूती के लिए कार्य करेंगे. बैठक में पन्ना प्रमुख सहित बूथ को मजबूत करने के बारे में भी कार्यकर्ताओं से विचार विमर्श किया गया.
बैठक में पन्ना प्रमुख को लेकर कहा गया कि प्रदेश में पन्ना प्रमुख बनाने का कार्य शुरू किया गया है. इस तरह से हर गांव में एक पन्ना प्रमुख बनाया गया है. जो ग्राउंड स्तर पर संगठन की मजबूती के लिए कार्य कर रहा है. ऐसे में हिमाचल पहला ऐसा राज्य है, जहां इस तरह का कार्य चल रहा है.
जिला अध्यक्ष दिलीप ठाकुर ने बताया कि ई-विस्तारक योजना को लेकर जिला के हर मंडल में 50 कार्यकर्ताओं के साथ बैठक हो रही है. इसी कड़ी में करसोग मंडल की भी बैठक हुई. जिसमें ई विस्तारक योजना सहित पार्टी और संगठन की मजबूती पर चर्चा की गई. इस दौरान विशेष तौर पर संसदीय विस्तारक सुरेश शर्मा, जिला प्रभारी युवराज बौद्ध, स्थानीय विधायक हीरालाल व मंडलाध्यक्ष कुंदन ठाकुर उपस्थित रहे.