सुंदरनगरः सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग मंडी ने सोमवार को सुंदरनगर की पंचायत रोहांडा में 'बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ' के अंतर्गत मशाल यात्रा का आयोजन किया. इस कार्यक्रम के दौरान रोहांडा पंचायत में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, पंचायत प्रतिनिधियों और महिला मंडल ने रैली में भाग लेकर लोगों को जागरुक किया.
कार्यक्रम संयोजक सेवक राम ठाकुर ने कहा कि वर्तमान में लड़का और लड़कियों के लिंग अनुपात में गिरावट दर्ज की गई है. जिला के सरकाघाट और लडभड़ोल क्षेत्रों सहित सुंदरनगर में भी एक हजार लड़कों पर 932 के करीब लड़कियां हैं.
सेवक राम ठाकुर ने कहा कि प्रदेश में लड़कों के मुकाबले लड़कियों के लिंगानुपात में आ रही कमी समाज के लिए एक चिंतनीय विषय है. इस मशाल यात्रा के माध्यम से प्रदेश सरकार और विभाग द्वारा सुंदरनगर विकास खंड की रोहांडा ग्राम पंचायत में पहुंच कर लोगों को बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के साथ-साथ सशक्त बनाने को लेकर लोगों को जागरूक किया गया है.
इसमें महिला उत्पीड़न, दहेज प्रथा और नशाखोरी को लेकर लोगों को जागरूक कर इस अभियान के मकसद को पूरा किया जा रहा है. इस मौके पर आंगनबाड़ी सुपरवाइजर, प्रधान रोहांडा पंचायत प्रकाश चंद,घीड़ी पंचायत के प्रधान दुनी चंद, उप प्रधान कौल राम, यशवंत कुमार, समस्त वार्ड पंच सहित अन्य लोग मौजद रहे.
बता दें कि इस मशाल यात्रा का शुभारंभ को 26 जनवरी को प्रदेश सरकार में परिवहन मंत्री गोविंद ठाकुर ने मंडी से किया था. वहीं, 22 फरवरी को मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को मंडी में शिवरात्रि मेले के शुभारंभ के दिन पर सौंप कर मशाल यात्रा का समापन किया जाएगा.
ये भी पढ़ें: हिमाचल की धरोहर जनरल पोस्ट ऑफिस शिमला