ETV Bharat / state

महेंद्र सिंह के शानदार प्रदर्शन से बेंगलुरु बुल्‍स ने तेलुगू टाइटंस को दी मात, मंडी में जश्न का माहौल - Mahendra Singh's performance

जिला मंडी की बल्‍ह घाटी के बैहना निवासी महेंद्र सिंह माही ने प्रो कबड्डी सीजन सात में बेंगलुरु बुल्स को जीत दिलवाई है. महेंद्र सिंह की परफॉरमेंस के बाद में बल्‍ह घाटी में खुशी की लहर है. माही की परफॉरमेंस के बाद मंडी में कबड्डी के प्रति लोगों का रूझान बढ़ गया है.

महेंद्र सिंह
author img

By

Published : Aug 9, 2019, 9:26 AM IST

मंडी: जिला के महेंद्र सिंह माही ने प्रो कबड्डी सीजन सात में शानदार प्रदर्शन करते हुए अपनी टीम बेंगलुरु बुल्स को जीत दिलवाई है. तेलुगू टाइटंस व बेंगलुरु के बीच हुए मुकाबले में महेंद्र सिंह ने अपनी टीम को सात टैकल प्वाइंट्स से विजयी बनाया. अजय के बाद अब महेंद्र सिंह माही ने कबड्डी खेल में अपनी नई पहचान बनाई है.

बेंगलुरु बुल्‍स ने माही को चालीस लाख में खरीदा है. महेंद्र सिंह माही मंडी जिला के बल्‍ह घाटी के बैहना के निवासी हैं. उनके इस शानदार प्रदर्शन के बाद मंडी जिला में खुशी की लहर है. जिला मंडी में माही को चाहने वालों की तादाद एकदम बढ़ गई है और उनकी इस परफॉरमेंस के बाद अब युवाओं में भी कबड्डी के प्रति रूझान बढ़ गया है. महेंद्र सिंह माही ने मैच में डिफेंडर की भूमिका निभाते हुए नॉटिकल्स में प्रयास किया, जिनमें से सात सफल हुए.

महेंद्र सिंह
महेंद्र सिंह के शानदार प्रदर्शन से बेंगलुरु बुल्‍स की जीत

ये भी पढ़े: केरल: बारिश और बाढ़ के कारण कोच्चि एयरपोर्ट पर रविवार तक परिचालन बंद

उनके इस प्रदर्शन पर बल्‍ह स्पोर्ट्स क्लब के महासचिव विनोद आर्य ने कहा कि महेंद्र सिंह के शानदार प्रदर्शन ने उनका दिल जीत लिया है. उन्होंने कहा कि बल्‍ह घाटी के युवा ने अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है. महेंद्र सिंह की इस परफॉरमेंस से बल्‍ह घाटी में जीत का जश्न भी मनाया गया.

मंडी: जिला के महेंद्र सिंह माही ने प्रो कबड्डी सीजन सात में शानदार प्रदर्शन करते हुए अपनी टीम बेंगलुरु बुल्स को जीत दिलवाई है. तेलुगू टाइटंस व बेंगलुरु के बीच हुए मुकाबले में महेंद्र सिंह ने अपनी टीम को सात टैकल प्वाइंट्स से विजयी बनाया. अजय के बाद अब महेंद्र सिंह माही ने कबड्डी खेल में अपनी नई पहचान बनाई है.

बेंगलुरु बुल्‍स ने माही को चालीस लाख में खरीदा है. महेंद्र सिंह माही मंडी जिला के बल्‍ह घाटी के बैहना के निवासी हैं. उनके इस शानदार प्रदर्शन के बाद मंडी जिला में खुशी की लहर है. जिला मंडी में माही को चाहने वालों की तादाद एकदम बढ़ गई है और उनकी इस परफॉरमेंस के बाद अब युवाओं में भी कबड्डी के प्रति रूझान बढ़ गया है. महेंद्र सिंह माही ने मैच में डिफेंडर की भूमिका निभाते हुए नॉटिकल्स में प्रयास किया, जिनमें से सात सफल हुए.

महेंद्र सिंह
महेंद्र सिंह के शानदार प्रदर्शन से बेंगलुरु बुल्‍स की जीत

ये भी पढ़े: केरल: बारिश और बाढ़ के कारण कोच्चि एयरपोर्ट पर रविवार तक परिचालन बंद

उनके इस प्रदर्शन पर बल्‍ह स्पोर्ट्स क्लब के महासचिव विनोद आर्य ने कहा कि महेंद्र सिंह के शानदार प्रदर्शन ने उनका दिल जीत लिया है. उन्होंने कहा कि बल्‍ह घाटी के युवा ने अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है. महेंद्र सिंह की इस परफॉरमेंस से बल्‍ह घाटी में जीत का जश्न भी मनाया गया.

Intro:मंडी। प्रो कबड्डी सीजन सात में बेंगलुरू बुल्स की जीत में मंडी जिला के महेंद्र सिंह माही ने शानदार प्रदर्शन करते हुए अपनी टीम को जीत दिलवाई है। तेलगू टाइटंस व बेंगलुरू के बीच हुए मुकाबले में महेंद्र सिंह ने दर्शकों का दिल जीतते हुए सात टैकल प्वाइंट्स लेकर अपनी टीम को विजयी बनाया। अजय के बाद अब महेंद्र सिंह उर्फ माही ने कबड्डी खेल में नई पहचान बनाई है। वह मंडी जिला के बल्‍ह घाटी के बैहना के निवासी हैं।
Body:बेंगलुरू बुल्‍स ने उन्‍हें चालीस लाख में खरीदा है। उनके शानदार प्रदर्शन के चलते मंडी जिला में उनके फैंस में खुशी की लहर है। आज हुए मैच को देखने के लिए फैंस टीवी के सामने डटे रहे। बता दें कि जिला मंडी में उनके चाहने वालों की एकदम से तादाद बढ़ी है तथा उन्हें देखकर कबड्डी के प्रति युवाओं में बहुत रुझान बढ़ा हुआ है। अपने आईकॉन का इस तरह परफॉर्मेंस देखकर कबड्डी के दशकों में भारी उत्साह उठा है। महेंद्र सिंह माही ने आज डिफेंडर की भूमिका निभाते हुए नॉटिकल्स में प्रयास किया। जिनमें से सात तक सफल हुए। उनके शानदार प्रदर्शन पर बल्‍ह स्पोर्ट्स क्लब के महासचिव विनोद आर्य, कबड्डी कोच ताराचंद ठाकुर, प्रो कबड्डी एसोसिएशन के श्यामलाल ठाकुर प्रदेश कबड्डी एसोसिएशन के सदस्य श्याम लाल, फैंस गुण ठाकुर, मनीष, पुनीत कोहली, याज्ञिक वर्मा, प्रथम, निलेश, अनिमेष ने कहा कि महेंद्र सिंह के शानदार प्रदर्शन ने उनका दिल जीत लिया है। कहा कि बल्‍ह घाटी के युवा ने अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है। महेंद्र सिंह की परफॉरमेंस पर बल्‍ह घाटी में पटाखे भी फोड़े गए। Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.