ETV Bharat / state

सरकार बिचौलियों से नहीं सीधे किसानों से करें संवाद, एयरपोर्ट के समर्थन में है बल्ह विकास मंच

बल्ह में प्रस्तावित अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के लिए जमीन अधिग्रहण को लेकर बल्ह विकास मंच ने बैठक का आयोजन किया. बैठक में हवाई अड्डे की खिलाफत कर रहे लोगों बारे में चर्चा की गई. जिसके बाद सभी ने बल्ह विकास मंच के बैनर तले एक प्रस्ताव पारित कर इंटरनेशनल एयरपोर्ट को चिन्हित स्थान पर जल्द बनाने का मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से आग्रह किया.

बल्ह विकास मंच
बल्ह विकास मंच
author img

By

Published : Jul 1, 2020, 9:50 PM IST

मंडी: जिला मंडी के बल्ह में प्रस्तावित अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के समर्थन में स्थानीय जनता और संगठनों के अलावा जनप्रतिनिधि भी खुलकर समर्थन कर रहे हैं. वहीं, दूसरी ओर कुछ लोग इसका विरोध कर इसे किसी दूसरे स्थान पर बनाए जाने की मांग कर रहे हैं.

हवाई अड्डे को चिन्हित स्थान पर बनाए जाने को लेकर बुधवार को डडौर में बल्ह विकास मंच के बैनर तले एक बैठक का आयोजन किया गया. जिसमें बल्ह विकास मंच के पदाधिकारियों के साथ साथ बल्ह के विभिन्न किसान यूनियन के पदाधिकारियों ने भी भाग लिया.

बैठक में हवाई अड्डे की खिलाफत कर रहे लोगों बारे में चर्चा की गई. जिसके बाद सभी ने बल्ह विकास मंच के बैनर तले एक प्रस्ताव पारित कर इंटरनेशनल एयरपोर्ट को चिन्हित स्थान पर जल्द बनाने का मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से आग्रह किया.

बिचौलियों से बात न कर सीधा किसानों से हो जमीन अधिग्रहण

सरकार से निवेदन करते हुए कहा है कि बिचौलियों से बात न कर सीधा किसानों से जमीन अधिग्रहण बारे बातचीत करें. बैठक को संबोधित करते हुए बल्ह विकास मंच के अध्यक्ष सुरेश वर्मा ने कहा कि वामपंथी विचारधारा से जुड़े चंद लोग ही प्रस्तावित हवाई अड्डे का विरोध कर रहे हैं. जिसको मद्देनजर रखते हुए सरकार को नकारात्मक सोच वाले लोगों सेे बातचीत ना कर सीधे किसानों से संवाद करना चाहिए. बल्ह विकास मंच ने सरकार से मांग की है कि जल्द से जल्द हवाई अड्डे का निर्माण कार्य शुरू किया जाए, जिससे देश की सीमाएं और मजबूत हो सकें.

सुरेश वर्मा ने वामपंथी नेताओं व विचार धारा वाले लोगों पर साधा निशाना

इतिहास गवाह है कि विरोध करने वाले चंद लोग हर विकास कार्य में बाधा उत्पन्न कर अपना निजी हित साधने का कार्य करते हैं. यही लोग चीन की नीतियों के समर्थक भी हैं, यह नहीं चाहते कि बल्ह में चिन्हित स्थान पर हवाई अड्डा बने और देश की सीमाएं सुरक्षित रहें.

वहीं, उपस्थित किसानों ने भी एक सुुुर में कहा कि कुछ लोग किसान सभा के स्वंयभू नेता बन भोले वाले किसानों को गुमराह करने की कोशिश कर उनकी भावनाओं के साथ खेल अपनी राजनीतिक रोटियां सेकने के प्रयास में लगे हुए हैं.

जबकि जिला मंडी और स्थानीय जनता चिन्हित स्थान पर ही अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के समर्थन में पहले भी कई बार आगे आ चुकी है. वहीं, हवाई पट्टी की जद में आने वाले आधे से ज्यादा लोगों ने तो अपनी भूमि के दस्तावेज भी शिमला में जाकर मुख्यमंत्री को सौंप दिए हैं.

मंडी में इंटरनेशनल एयरपोर्ट के बनने से प्रदेश के विकास में चार चांद लगेंगे और देश की सुरक्षा के लिए भी यह हवाई पट्टी अति महत्वपूर्ण साबित होगी और हवाई अड्डे के निर्माण होने से स्थानीय लोगों के लिए पर्यटन के क्षेत्र में रोजगार के द्वार खुल जाएंगे. वहीं, पर्यटन की दृष्टि से विश्व मानचित्र में बल्ह घाटी एक महत्वपूर्ण स्थान के रूप में उभरेगी.

पढ़ें: कोरोना महामारी ने छीना रोजगार!, युवाओं ने 'आत्मनिर्भर' बनते हुए शुरू किया ये काम

मंडी: जिला मंडी के बल्ह में प्रस्तावित अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के समर्थन में स्थानीय जनता और संगठनों के अलावा जनप्रतिनिधि भी खुलकर समर्थन कर रहे हैं. वहीं, दूसरी ओर कुछ लोग इसका विरोध कर इसे किसी दूसरे स्थान पर बनाए जाने की मांग कर रहे हैं.

हवाई अड्डे को चिन्हित स्थान पर बनाए जाने को लेकर बुधवार को डडौर में बल्ह विकास मंच के बैनर तले एक बैठक का आयोजन किया गया. जिसमें बल्ह विकास मंच के पदाधिकारियों के साथ साथ बल्ह के विभिन्न किसान यूनियन के पदाधिकारियों ने भी भाग लिया.

बैठक में हवाई अड्डे की खिलाफत कर रहे लोगों बारे में चर्चा की गई. जिसके बाद सभी ने बल्ह विकास मंच के बैनर तले एक प्रस्ताव पारित कर इंटरनेशनल एयरपोर्ट को चिन्हित स्थान पर जल्द बनाने का मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से आग्रह किया.

बिचौलियों से बात न कर सीधा किसानों से हो जमीन अधिग्रहण

सरकार से निवेदन करते हुए कहा है कि बिचौलियों से बात न कर सीधा किसानों से जमीन अधिग्रहण बारे बातचीत करें. बैठक को संबोधित करते हुए बल्ह विकास मंच के अध्यक्ष सुरेश वर्मा ने कहा कि वामपंथी विचारधारा से जुड़े चंद लोग ही प्रस्तावित हवाई अड्डे का विरोध कर रहे हैं. जिसको मद्देनजर रखते हुए सरकार को नकारात्मक सोच वाले लोगों सेे बातचीत ना कर सीधे किसानों से संवाद करना चाहिए. बल्ह विकास मंच ने सरकार से मांग की है कि जल्द से जल्द हवाई अड्डे का निर्माण कार्य शुरू किया जाए, जिससे देश की सीमाएं और मजबूत हो सकें.

सुरेश वर्मा ने वामपंथी नेताओं व विचार धारा वाले लोगों पर साधा निशाना

इतिहास गवाह है कि विरोध करने वाले चंद लोग हर विकास कार्य में बाधा उत्पन्न कर अपना निजी हित साधने का कार्य करते हैं. यही लोग चीन की नीतियों के समर्थक भी हैं, यह नहीं चाहते कि बल्ह में चिन्हित स्थान पर हवाई अड्डा बने और देश की सीमाएं सुरक्षित रहें.

वहीं, उपस्थित किसानों ने भी एक सुुुर में कहा कि कुछ लोग किसान सभा के स्वंयभू नेता बन भोले वाले किसानों को गुमराह करने की कोशिश कर उनकी भावनाओं के साथ खेल अपनी राजनीतिक रोटियां सेकने के प्रयास में लगे हुए हैं.

जबकि जिला मंडी और स्थानीय जनता चिन्हित स्थान पर ही अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के समर्थन में पहले भी कई बार आगे आ चुकी है. वहीं, हवाई पट्टी की जद में आने वाले आधे से ज्यादा लोगों ने तो अपनी भूमि के दस्तावेज भी शिमला में जाकर मुख्यमंत्री को सौंप दिए हैं.

मंडी में इंटरनेशनल एयरपोर्ट के बनने से प्रदेश के विकास में चार चांद लगेंगे और देश की सुरक्षा के लिए भी यह हवाई पट्टी अति महत्वपूर्ण साबित होगी और हवाई अड्डे के निर्माण होने से स्थानीय लोगों के लिए पर्यटन के क्षेत्र में रोजगार के द्वार खुल जाएंगे. वहीं, पर्यटन की दृष्टि से विश्व मानचित्र में बल्ह घाटी एक महत्वपूर्ण स्थान के रूप में उभरेगी.

पढ़ें: कोरोना महामारी ने छीना रोजगार!, युवाओं ने 'आत्मनिर्भर' बनते हुए शुरू किया ये काम

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.