सुंदरनगर: जिला मंडी के सुंदरनगर में इन दिनों जाम की समस्या से लोग परेशान हैं. एनएच-21 चंडीगढ़-मनाली पर सड़क मार्ग के साथ प्रशासन द्वारा वाहनों की पार्किंग बनाई गई है. लेकिन इस पार्किंग में एक दुकानदार ने मनमाने तरीके से दुकान का सामान रख दिया है.
वहीं, स्थानीय लोगों ने पुलिस की कार्य प्रणाली पर भी सवाल खड़े किए हैं. जहां एक ओर शहर में दिन के समय ट्रैफिक बढ़ने से पार्किंग की समस्या आती है. वहीं दूसरी ओर इस प्रकार से दुकानदारों द्वारा पार्किंग में ही दुकान का सामना लगाने से हालात बदतर हो जाते हैं.
वाहन चालकों ने सुंदरनगर प्रशासन से दुकानदारों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है. मामले पर एसएचो सुंदरनगर प्रकाश चंद ने कहा है कि मामला संज्ञान में आया है. जांच के बाद कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.