ETV Bharat / state

रोहांडा विश्रामगृह की हालत दयनीय, वन विभाग की कार्यप्रणाली पर उठे सवाल - रोहांडा विश्रामगृह की हालत दयनीय

रोहांडा का विश्राम गृह वन विभाग की लचर कार्यप्रणाली का शिकार हो गया है. 27 वर्ष पहले बने इस विश्राम गृह की हालत दयनीय हो चुकी है.

bad condition of rohanda rest house
रोहांडा विश्रामगृह की हालत दयनीय
author img

By

Published : Feb 15, 2020, 6:31 PM IST

मंडी: सुंदरनगर की ग्राम पंचायत रोहांडा का एक मात्र विश्राम गृह वन विभाग की लचर कार्यप्रणाली का शिकार हो गया है. 27 वर्ष पहले बने इस विश्राम गृह की हालत दयनीय हो चुकी है. विश्राम गृह की दीवारों में बड़ी-बड़ी दरारें आने से यहां कभी भी कोई बड़ा हादसा पेश आ सकता है.

वीडियो.

बता दें कि विश्राम गृह की दीवारों पर नमी आने से पेंट उखड़ चुका है. वन विभाग के रोहांडा विश्राम गृह में 2 कमरे हैं जिनमें एक वीआईपी और दूसरा सामान्य कमरा है. रोहांडा से ही जिला के अराध्य देव कमरूनाग के मूल मंदिर जाने के लिए रास्ता है.

rohanda rest house
रोहांडा विश्रामगृह की हालत दयनीय

वहीं, जून माह में प्रत्येक वर्ष बड़ा देव कमरूनाग का सरनाहुली मेला आयोजित किया जाता है और इस मेले में देवता के दर्शन करने के लिए हजारों लोगों का हजूम उमड़ता है, लेकिन इस रेस्ट हाउस की बदहाली और विभाग की लचर कार्यप्रणाली को देखकर लोगों में रोष है.

rohanda rest house
विश्राम गृह की दीवारों में आई दरारें

सुकेत वन मंडल के डीएफओ सुभाष पराशर का कहना है कि वन विभाग के रोहांडा स्थित रेस्ट हाउस की मरम्मत को लेकर बजट मांगकर आगे की कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.

ये भी पढे़ं: इम्तिहान का पूरा ज्ञान' में पूर्व DGP, छात्रों को दिए अव्वल आने के टिप्स

मंडी: सुंदरनगर की ग्राम पंचायत रोहांडा का एक मात्र विश्राम गृह वन विभाग की लचर कार्यप्रणाली का शिकार हो गया है. 27 वर्ष पहले बने इस विश्राम गृह की हालत दयनीय हो चुकी है. विश्राम गृह की दीवारों में बड़ी-बड़ी दरारें आने से यहां कभी भी कोई बड़ा हादसा पेश आ सकता है.

वीडियो.

बता दें कि विश्राम गृह की दीवारों पर नमी आने से पेंट उखड़ चुका है. वन विभाग के रोहांडा विश्राम गृह में 2 कमरे हैं जिनमें एक वीआईपी और दूसरा सामान्य कमरा है. रोहांडा से ही जिला के अराध्य देव कमरूनाग के मूल मंदिर जाने के लिए रास्ता है.

rohanda rest house
रोहांडा विश्रामगृह की हालत दयनीय

वहीं, जून माह में प्रत्येक वर्ष बड़ा देव कमरूनाग का सरनाहुली मेला आयोजित किया जाता है और इस मेले में देवता के दर्शन करने के लिए हजारों लोगों का हजूम उमड़ता है, लेकिन इस रेस्ट हाउस की बदहाली और विभाग की लचर कार्यप्रणाली को देखकर लोगों में रोष है.

rohanda rest house
विश्राम गृह की दीवारों में आई दरारें

सुकेत वन मंडल के डीएफओ सुभाष पराशर का कहना है कि वन विभाग के रोहांडा स्थित रेस्ट हाउस की मरम्मत को लेकर बजट मांगकर आगे की कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.

ये भी पढे़ं: इम्तिहान का पूरा ज्ञान' में पूर्व DGP, छात्रों को दिए अव्वल आने के टिप्स

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.