करसोग/मंडी: विकासखंड करसोग में प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना के तहत चुने गए पांच गांव में बुधवार को भारत रत्न डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती के उपलक्ष्य पर जागरूकता रैली निकली गई. जिसमें इन सभी को आदर्श गांव बनाने के लिए लोगों को स्लोगन के माध्यम से जागरूक किया गया.
महिला मंडलों ने बढ़-चढ़ कर लिया भाग
इस रैली में महिला मंडलों ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया. विकासखंड में चुने गए पांचों गांव को आदर्श बनाने के लिए लोगों को नशामुक्ति व स्वच्छता आदि का संदेश दिया गया. लोगों को बताया गया स्वस्थ समाज के निर्माण के लिए युवाओं को नशे से दूर रहना होगा. इसी तरह से गांव को साफ सुथरा रखने के लिए कूड़े को खुले में न फेंकने व पेयजल स्त्रोतों को साफ रखने के बारे में जागरूक किया गया.
आदर्श गांव बनाने में लोगों से सहयोग की अपील
इस दौरान संबंधित पंचायतों के जनप्रतिनिधियों ने आदर्श गांव बनाने में लोगों से सहयोग की अपील की. विकासखंड में प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना में पांच गांव का चयन हुआ है. इसमें सनारली, लोअर करसोग, भण्डारनु, बगशाड़ व बही सरही गांव को शामिल किया गया है. इन गांव के विकास के लिए केंद्र सरकार प्रति गांव 20 लाख का योगदान देगी.
जिससे गांव में मूलभूत सुविधाएं उपबल्ध करवाई जाएंगी. इसमें सभी गांव में पानी की निकासी के लिए पक्की नालियां, एम्बुलेंस रोड, स्ट्रीट लाइट, आंगनबाड़ी भवन, शौचालय निर्माण व लोक मित्र केंद्र खोलने पर पैसा खर्च किया जाएगा.
सभी तरह की मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करवाने का उद्देश्य
प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना का उद्देश्य 50 फिसदी से अधिक अनुसूचित जाति की जनसंख्या वाले गांव में सभी तरह की मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करवाना है. ताकि इनको आदर्श गांव बनाया जा सके. केंद्र सरकार के इस मकसद को पूरा करने के लिए करसोग में जागरूकता रैली के माध्यम से अभियान की शुरुआत हो चुकी है.
तहसील वेलफेयर ऑफिर ने दी जानकारी
तहसील वेलफेयर ऑफिसर भोपाल शर्मा ने बताया कि प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना के तहत चुने गए गांव को आदर्श गांव बनाने के लिए रैली निकाली गई, जिसमें स्लोगन के माध्यम से लोगों को जागरूकता संदेश दिया गया.
ये भी पढ़ें: हिमाचल को राष्ट्रीय सम्मान, निर्धारित लक्ष्य से ज्यादा स्वास्थ्य देखभाल केन्द्र हुए क्रियाशील