मंडी: हिमाचल फिल्म सिटी द्वारा मिसेज इंडिया हिमाचल प्रदेश का आयोजन किया जा रहा है. इस ब्यूटी पीजेंट का लक्ष्य प्रदेश की विवाहित स्त्रियों को एक ऐसा मंच प्रदान करना है जिसके माध्यम से वे अपनी आंतरिक व बाहरी खूबसूरती और बुद्धिमत्ता को सबके साथ साझा कर सकें.
हिमाचल फिल्म सिटी के डायरेक्टर पदम वर्मा ने बताया कि मिसेज हिमाचल प्रदेश की 9 विजेता राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिनिधित्व करेंगी. इस प्रतियोगिता का आयोजन तीन वर्गों में होगा. मुख्य वर्ग में 20 से 39 वर्ष, दूसरे वर्ग में 40 से 59 वर्ष और तीसरे वर्ग में 60 वर्ष से अधिक उम्र की महिलाएं भाग ले सकती हैं. उन्होंने कहा कि हर वर्ग में प्रवेश निशुल्क है. इसके लिए किसी भी प्रकार की शारीरिक बाध्यता, वजन या कद का कोई बंधन नहीं है.
इस दिन होंगे ऑडिशन?
डायरेक्टर पदम वर्मा ने बताया कि सभी जिलों के ऑडिशन फरवरी से मार्च तक होंगे. कुल्लू में 16 फरवरी को, मंडी में 17 फरवरी को, बिलासपुर में 23 फरवरी को, कांगड़ा में 24 फरवरी को, चंबा में 3 मार्च को, ऊना में 9 मार्च, हमीरपुर में 10 मार्च, सोलन में 17 मार्च और शिमला में 30 मार्च को ऑडिशन होंगे.
बता दें कि पूर्व में मनाली की कल्पना इस प्रतियोगिता में विजेता बन कर देश मे हिमाचल का प्रतिनिधित्व कर चुकी हैं. जबकि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर वे भारत का नाम रोशन कर चुकी हैं. वेस्ट मटीरियल से पर्यावरण संरक्षण का संदेश देने वाली कल्पना इन दिनों मराठी फिल्म में अभिनय कर रही हैं.