ETV Bharat / state

4G कनेक्टिविटी से लैस हुई दुनिया की सबसे लंबी टनल, पीएम मोदी करेंगे उद्घाटन - mandi atal tunnel news

अटल टनल में 25 एमबीपीएस की और तेज गति से चल रहे वाहनों में 10 एमबीपीएस की हाईस्पीड मिलेगी. शनिवार को यह ट्रायल टनल में पूरा किया गया है. महाप्रबंधक दूरसंचार मंडी दयानंद कात्यायन ने कहा कि देशवासियाें को इस टनल का काफी लंबे अरसे से इंतजार है.

Atal tunnel equipped with 4G connectivity
फोटो.
author img

By

Published : Sep 21, 2020, 6:06 PM IST

Updated : Sep 27, 2020, 8:19 PM IST

मंडी: देश का गौरव बनने जा रही अत्याधुनिक तकनीक से तैयार 9 किलोमीटर लंबी अटल टनल रोहतांग को बीएसएनएल ने 4G कनेक्टिविटी की सुविधा से लैस कर दिया है.यह दुनिया की पहली टनल होगी, जिसमें 4G कनेक्टिविटी की सुविधा मुहैया करवाई गई है.

टनल में 25 एमबीपीएस की और तेज गति से चल रहे वाहनों में 10 एमबीपीएस की हाईस्पीड मिलेगी. शनिवार को यह ट्रायल टनल में पूरा किया गया है. महाप्रबंधक दूरसंचार मंडी दयानंद कात्यायन ने कहा कि देशवासियाें को इस टनल का काफी लंबे अरसे से इंतजार है.

वीडियो.

इस टनल से गुजरने वाले लोगों को संचार सुविधा में किसी प्रकार की दिक्कत न हो, इसलिए 4G की सुविधा दी गई है. जिसे इस टनल के उद्घाटन होने के बाद शुरू कर दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि बीएसएनएल की ओर से टनल में सुचारू और निर्बाध संचार कनेक्टिविटी मुहैया करवाने के लिए टनल के अंदर 4G दूरसंचार उपकरण लगाए गए हैं.

बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अटल टनल (रोहतांग) का उद्घाटन करने के लिए 3 अक्टूबर को आने वाले हैं. वहीं, इसके अलावा टनल के धुंधी मैनगेट के पास आईपी पीबीएक्स उपकरण स्थापित किए गए हैं. जिससे टनल के साथ लगते इलाकों में लैंडलाइन, ब्रॉडबैंड और हॉटलाइन की सुविधा मुहैया करवाई जाएगी.

मंडी: देश का गौरव बनने जा रही अत्याधुनिक तकनीक से तैयार 9 किलोमीटर लंबी अटल टनल रोहतांग को बीएसएनएल ने 4G कनेक्टिविटी की सुविधा से लैस कर दिया है.यह दुनिया की पहली टनल होगी, जिसमें 4G कनेक्टिविटी की सुविधा मुहैया करवाई गई है.

टनल में 25 एमबीपीएस की और तेज गति से चल रहे वाहनों में 10 एमबीपीएस की हाईस्पीड मिलेगी. शनिवार को यह ट्रायल टनल में पूरा किया गया है. महाप्रबंधक दूरसंचार मंडी दयानंद कात्यायन ने कहा कि देशवासियाें को इस टनल का काफी लंबे अरसे से इंतजार है.

वीडियो.

इस टनल से गुजरने वाले लोगों को संचार सुविधा में किसी प्रकार की दिक्कत न हो, इसलिए 4G की सुविधा दी गई है. जिसे इस टनल के उद्घाटन होने के बाद शुरू कर दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि बीएसएनएल की ओर से टनल में सुचारू और निर्बाध संचार कनेक्टिविटी मुहैया करवाने के लिए टनल के अंदर 4G दूरसंचार उपकरण लगाए गए हैं.

बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अटल टनल (रोहतांग) का उद्घाटन करने के लिए 3 अक्टूबर को आने वाले हैं. वहीं, इसके अलावा टनल के धुंधी मैनगेट के पास आईपी पीबीएक्स उपकरण स्थापित किए गए हैं. जिससे टनल के साथ लगते इलाकों में लैंडलाइन, ब्रॉडबैंड और हॉटलाइन की सुविधा मुहैया करवाई जाएगी.

Last Updated : Sep 27, 2020, 8:19 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.