मंडी: बीजेपी विधायक विनोद कुमार अपनी खलड़ी में रहें नहीं तो जूतों के हार के साथ जनता उनको बाजार में घुमाएगी. इतना ही नहीं कांग्रेस पार्टी जनता के साथ मिलकर उनके ही विधानसभा में उनका घेराव भी करेगी. यह तीखा जुबानी प्रहार शुक्रवार को मंडी में आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान एपीएमसी चेयरमैन संजीव गुलेरिया ने किया है. उन्होंने कहा कि तिरपाल को लेकर एसडीएम बल्ह के साथ विधायक की बहस करना निंदनीय घटना है. कांग्रेस पार्टी इस घटना की कड़े शब्दों में निंदा करती है.
एपीएमसी चेयरमैन संजीव गुलेरिया ने कहा कि विपक्षी विधायकों को आपदा की इस स्थिति में सरकार और प्रशासन के साथ विनम्र तरीके से व्यवहार करना चाहिए. वहीं, इसके विपरीत विधायक विनोद कुमार दिन-रात जनता की सेवा में लगे प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बहस करने में लगे हुए हैं. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि इसके पहले भी भाजपा विधायक विनोद कुमार का तानाशाही रवैया कई बार जनता के सामने आया है. संजीव गुलेरिया ने कहा कि चुने हुए विधायक के द्वारा आपदा के समय अपने हल्के के छोड़ प्रशासनिक अधिकारी के दफतर में घुसकर उनके साथ अमर्यादित भाषा का बात करना शोभा नहीं देता है. इस बात यह से यह भी प्रदर्शित को रहा है कि भारतीय जनता पार्टी कितनी मर्यादित पार्टी है.
वहीं, संजीव गुलेरिया ने विधायक विनोद कुमार को चेतावनी देते हुए मर्यादा में रहने की नसीहत दी है. साथ ही आपदा के समय राजनीति न कर, जनता की सेवा करने की सलाह दी है. गुलेरिया ने कहा कि जिस गांव का नाम लेकर विधायक विनोद एसडीएम बल्ह के कार्यालय में घुसे थे, वहां से मात्र दो लोग आए हुए थे. उन्होंने कहा कि विधायक विनोद कुमार यदि सच में जनता का दर्द समझते तो विधायक निधि से भी प्रभावितों की मदद कर सकते थे. उन्होंने विधायक को चेतावनी देते हुए कहा कि अपनी हरकतों से बाज नहीं आते हैं तो कांग्रेस पार्टी जनता के साथ मिलकर उनके ही विधानसभा में उनका घेराव करेगी.
ये भी पढ़ें- Jairam Thakur On Congress: 'लाशों पर राजनीति करना बंद करे कांग्रेस, केंद्र को ही सब कुछ करना है तो छोड़े दे कुर्सी'