मंडीः आईसीडीएस प्रोजेक्ट करसोग में आंगनबाड़ी कार्याकर्ता मिनी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व आंगनबाड़ी सहायिकाओं की बैठक शनिवार को प्रोजेक्ट कमेटी अध्यक्ष सुभद्रा ठाकुर की अध्यक्षता में आयोजित हुई. इसमें कई मांगों को लेकर चर्चा की गई.
प्रोजेक्ट कमेटी अध्यक्ष की अध्यक्षता में हुई बैठक
आईसीडीएस प्रोजेक्ट करसोग में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, मिनी आंगनबाड़ी कार्याकर्ता व आंगनबाड़ी सहायिकाओं की बैठक शनिवार को प्रोजेक्ट कमेटी अध्यक्ष सुभद्रा ठाकुर की अध्यक्षता में आयोजित हुई. जिसमे मिनी आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं ने मानदेय में बरते जा रहे भेदभाव पर अपना रोष प्रकट किया और ने सरकार से आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के बराबर मानदेय दिए जाने की मांग रखी.
मिनी आगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने बताया
मिनी आगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का कहना है कि वे भी आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के बराबर कार्य करती हैं. ऐसे में उन्हें भी बराबर का मानदेय दिया जाए. आईसीडीएस प्रोजेक्ट कमेटी अध्यक्ष एवं जिला मंडी की महासचिव सुभद्रा ठाकुर ने कहा कि ये मिनी आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के साथ मानदेय को लेकर गलत किया जा रहा है.
उन्होंने कहा कि मिनी आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के साथ सहायिका भी नहीं होती है. ऐसे में इन्हें डबल काम करना पड़ रहा है. इसलिए सरकार मिनी आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के बारे में सोचना चाहिए और इन्हें आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के बराबर ही मानदेय दिया जाना चाहिए.
व्यवस्थाओं की कमी से जूझ रही आंगनबाड़ी कार्यकर्ता
उन्होंने कहा कि केंद्र में मिनी आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के पास न तो बैठने को कुर्सी होती है और न ही बच्चों के बैठने के लिए दरी की कोई व्यवस्था है. ऐसे में सरकार से आग्रह है कि मिनी आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की मांग पर गंभीरता पूर्वक विचार किया जाए.
सरकार से आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के बराबर मानदेय देने की मांग
आईसीडीएस प्रोजेक्ट कमेटी अध्यक्ष एवं जिला मंडी की महासचिव सुभद्रा ठाकुर ने कहा कि मिनी आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के साथ सहायिका भी नहीं होती है. ऐसे में इन्हें डबल काम करना पड़ रहा है. मानदेय को लेकर मिनी आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं से साथ गलत किया जा रहा है. उन्होंने सरकार से आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के बराबर मानदेय देने की मांग की है.
पढ़ें: अंतरराष्ट्रीय शिवरात्रि महोत्सव: हिमाचली कलाकारों के नाम रही पहली सांस्कृतिक संध्या