मंडी: जिला मंडी में महिला प्रधान द्वारा सरकाघाट उपमंडल के एक अधिकारी पर लगाए गए आरोपों के बाद मामला खूब गरमा रहा है. अधिकारी के पक्ष में कार्यालय में कर्मचारी भी उतर गए हैं. कर्मचारियों ने प्रधान के आरोपों को मनगढ़ंत बताया और अधिकारी को साफ छवि वाला व्यक्ति बताया. कार्यालय के कर्मचारियों और कर्मचारी नेताओं ने बैठक कर इस प्रकरण पर चर्चा की और कहा कि अधिकारी को बदनाम करने की साजिश को हम बिल्कुल भी सहन नहीं करेंगे.
बता दें कि कुछ दिनों पहले ही पंचायती राज संस्थाओं के प्रतिनिधियों के अधिकारी के पक्ष में आने के बाद अब कर्मचारी भी पक्ष में खड़े हो गए हैं. उक्त अधिकारी के कार्यालय के कर्मचारियों ने महिला प्रधान के आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया है. कर्मचारियों का कहना है कि अधिकारी के आने के बाद विकास कार्यों में तेजी आई है.
अधिकारी के खिलाफ महिला प्रधान द्वारा शिकायत करने के बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. शिकायतकर्ता महिला प्रधान का बयान दर्ज किया गया है.