मंडी: जोगिंद्रनगर विधानसभा क्षेत्र से पूर्व में कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी रह चुके जीवन ठाकुर पर अधीक्षण अभियंता को धमकाने का आरोप लगा है. दरअसल, जीवन ठाकुर पर PWD के अधीक्षण अभियंता ई. के के शर्मा ने उन्हें कार्यालय में आकर धमकाने का आरोप लगाया है. केके शर्मा ने इस संदर्भ में एसपी मंडी को शिकायत भेजकर कार्रवाई की मांग उठाई है. एसपी मंडी को भेजी शिकायत में ई. केके शर्मा ने लिखा है कि कांग्रेस नेता ने अपने 20-25 समर्थकों के साथ उन्हें उनके कार्यालय में करीब 17 मिनट तक बंधक बनाकर रखा. वहीं, कार्यालय का दरवाजा बंद कर कहना न मानने पर उन्हें गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी दी.
शिकायत पत्र के अनुसार, नेता के एक समर्थक ने उन्हें बाजू से भी पकड़ा. पानी से भरा जग उनके टेबल पर फोड़ा और कुर्सी के पीछे पानी फेंक दिया. यही नहीं उन्हें कार्यालय से उठा बाहर फेंकने की धमकी दी. उन्होंने अपने कार्यालय के अधीक्षक को फोन करके मदद मांगी. वहीं, अधीक्षक ने कड़ी मशक्कत के बाद कांग्रेस कार्यकर्ताओं से कार्यालय का दरवाजा खुलवाया. बता दें, घटना मंगलवार शाम पांच बजे का है. केके शर्मा ने इसकी लिखित शिकायत पुलिस अधीक्षक मंडी और विभाग के उच्च अधिकारियों से की है. वहीं, एसपी मंडी सौम्या सांबशिवन ने शिकायत मिलने की पुष्टि की है और जांच जारी होने की बात कही है.
यह बनी विवाद की वजह: विवाद का कारण लड़भडोल उपमंडल का कार्यभार बैजनाथ के सहायक अभियंता को देना बताया जा रहा है. दरअसल, पीडब्ल्यूडी के लड़भडोल उपमंडल का कार्यभार बैजनाथ के एसडीओ को दिया गया है. जबकि जीवन ठाकुर यह कार्यभार किसी और को देने की मांग कर रहे हैं. इसी बात को लेकर यह विवाद गहराया हुआ है. वहीं, जीवन ठाकुर का कहना है कि हमने किसी को नहीं धमकाया है.
जीवन ठाकुर का कहना है कि उन्होंने अधीक्षण अभियंता को नहीं धमकाया है बल्कि विनम्रता से उनसे अनुरोध किया था. जिस एसडीओ को लड़भडोल का अतिरिक्त कार्यभारी दिया गया है, वो वहां पर काम नहीं कर रहा है. इसलिए उसके स्थान पर किसी दूसरे को तैनात करने का निवेदन किया था. इसमें धमकाने वाली कोई बात नहीं. यह अच्छी बात है कि पुलिस को शिकायत दे दी है. पुलिस पूरे मामले की गंभीरता से जांच करे और सच सामने लेकर आए.