मंडी: जिला मंडी के पड्डल मैदान में 20 दिसंबर से लेकर 26 दिसंबर तक होने जा रही अग्निवीर सेवा भर्ती की रैली की तैयारियां पूरी कर ली हैं. भर्ती कार्यालय मंडी के अंतर्गत आने वाले तीन जिलों मंडी, कुल्लू और लाहौल-स्पीति के अभ्यर्थियों को अलग-अलग दिनों मे भर्ती रैली में भाग लेने के लिए बुलाया गया है. सेना भर्ती कार्यालय मंडी भर्ती निदेशक कर्नल डीएस सामंत ने बताया कि जिन अभ्यर्थियों ने सीईई एग्जाम पास किया वह रैली में फिजिकल टेस्ट के लिए भाग लेंगे. इस भर्ती रैली में मंडी, कुल्लू और लाहौल-स्पीति के 2310 युवा अपना लक आजमाएंगे.
ये भी पढ़ें- हिमाचल प्रदेश में APL परिवारों को डिपुओं में महंगी मिलेगी चीनी, जानें नए दाम
सेना भर्ती कार्यालय मंडी भर्ती निदेशक कर्नल डीएस सामंत ने बताया कि 20 दिसंबर को कुल्लू और लाहौल-स्पीति जिलों की सभी तहसीलों के 315 अभ्यर्थी भाग लेंगे. 21 को मंडी जिले की तहसील औट, बागाचुनौगी, बालीचौकी, बलद्वाड़ा, बल्ह, बदरोटा, चचयोट, छतरी, डेहर, डलवान और धर्मपुर के 543 अभ्यर्थी भाग लेंगे. 22 को मंडी जिले की तहसील जोगिन्द्रनगर, करसोग, कटौला, कोटली, लड़भड़ोल, मकरेरी और मंडप के 504 अभ्यर्थी भाग लेंगे.
23 को निहरी, पधर, पांगणा, रिवालसर, संधोल, सरकाघाट, सुंदरनगर, थाची, थुनाग, टिहरा और टिक्कन तहसीलों के 553 अभ्यर्थी भाग लेंगे. 24 दिसंबर को मंडी सदर तहसील के 186 अभ्यर्थी भाग लेंगे. इसके अतिरिक्त 24 को ही अग्निवीर क्लर्क 182, टेक्निकल 82 और ट्रेडमैन 25 भाग लेंगे. उन्होंने बताया कि अभ्यर्थियों को रैली सबंधी जारी अधिसूचना के मुताबिक सभी अपेक्षित दस्तावेज मूल दस्तावेजों सहित सुबह छह बजे भर्ती ग्राउंड पड्डल मंडी में रिपोर्ट करना होगा. सेना भर्ती प्रक्रिया में कोई भी इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस, कैमरा, मोबाइल फोन, लैपटॉप सहित अन्य सामान अभ्यर्थियों को अपने साथ अंदर नहीं ले जाने दिया जाएगा.
ये भी पढ़ें- शिमला में दूसरे की जगह जूनियर सेक्रेटेरिएट असिस्टेंट की परीक्षा देते पकड़ा गया शातिर, हरियाणा का रहने वाला है आरोपी