ETV Bharat / state

सराज: सम्पन्न हुई 'देव केओली नारायण' की प्राण प्रतिष्ठा, सोने से बने रथ में विराजमान हुए देवता, देव ध्वनियों से गूंज उठी सराजघाटी - Himachal hindi news

सराजघाटी की केओली पंचायत के 'देव केओली नारायण' की प्राण प्रतिष्ठा अब पूरी हो चुकी है. बुधवार को सोने से बने नए रथ में विराजमान होकर 'देव केओली नारायण' ने भक्तों को दर्शन दिए. इस दौरान पूरी सराजघाटी देव ध्वनियों से गूंज उठी. कहा जाता है कि 'देव केओली नारायण' भगवान विष्णु का ही एक स्वरूप है. कहते हैं कि जो भी यहां अपनी मनोकामना लेकर आता है, वह खाली हाथ नहीं जाता. 'देव केओली नारायण' अपने भक्तों की हर मनोकामना पूरी करते हैं.

Dev Keoli Narayan in Keoli Panchayat of Seraj
देव केओली नारायण
author img

By

Published : Mar 16, 2023, 7:29 AM IST

Updated : Mar 16, 2023, 7:44 AM IST

सम्पन्न हुई 'देव केओली नारायण' की प्राण प्रतिष्ठा.

सराज: सराजघाटी की केओली पंचायत के 'देव केओली नारायण' की प्राण प्रतिष्ठा अब पूरी हो चुकी है. बुधवार को सोने से बने नए रथ में विराजमान होकर 'देव केओली नारायण' ने भक्तों को दर्शन दिए. बुधवार को 'देव केओली नारायण' को देवते की कोठी से एक किलोमीटर दूर उनके मूल स्थान देओरे तक सोने से बने नए रथ को ले जाया गया. जहां देवता के कुल पुरोहित गोल्डी शर्मा ने सबसे पहले नए रथ की प्राण प्रतिष्ठा की और फिर दर्जनों ढोल नगाड़ों के साथ देओलू नाचते गाते उन्हें मूल कोठी केओली गांव तक वापस लाए, जहां कोठी के बाहर उन्हें आम दर्शनों के लिए रखा गया. इस दौरान पूरी सराजघाटी देव ध्वनियों से गूंज उठी.

सम्पन्न हुई 'देव केओली नारायण' की प्राण प्रतिष्ठा.
सम्पन्न हुई 'देव केओली नारायण' की प्राण प्रतिष्ठा.

सोने से बने रथ पर विराजमान होंगे देव केओली नारायण: 'देव केओली नारायण' ने नए रथ में 177 तोला सोना और सवा तीन किलो चांदी का इस्तेमाल किया गया है. केओली बगलियारा गांव के लोगों ने सिर्फ 107 परिवार के सहयोग से इस रथ को बनाया है, जिसमें सोने और चांदी का इस्तेमाल किया गया है. यह पहली बार है जब मोहरों के साथ-साथ नए रथ का निर्माण भी हुआ है. कहा जाता है कि 'देव केओली नारायण' भगवान विष्णु का ही एक स्वरूप है. कहते हैं कि जो भी यहां अपनी मनोकामना लेकर आता है, वह खाली हाथ नहीं जाता. 'देव केओली नारायण' अपने भक्तों की हर मनोकामना पूरी करते हैं.

देव ध्वनियों से गूंज उठी सराजघाटी.
देव ध्वनियों से गूंज उठी सराजघाटी.

रथ को बनाने में लगा एक माह का समय: देवता के रथ के ढांचे को बनाने में करीब एक माह का समय लगा. इस पहाड़ी भाषा में जुग्गा भी कहा जाता है. इस देवरथ का निर्माण चिम्मू नामक पेड़ की लकड़ी से किया गया है, जिसे बगलियारा गांव से ही लाया गया था. वहीं, इस साल पहले ही इन लकड़ियों को इकट्ठा कर लिया गया था. पहले इन्हें 6 महीने तक मिट्टी में दबाकर रखा गया और फिर 6 महीने तक सूखने के लिए छोड़ दिया गया.

ढोल नगाड़ों की थाप पर खूब नाचे देओलू.
ढोल नगाड़ों की थाप पर खूब नाचे देओलू.

तीन कारीगरों की 6 माह की मेहनत हुई पूरी: देवता कमेटी के कटवाल ज्योती प्रकाश ने बताया कि कार्तिक माह की तीन तारिक के बाद से इस रथ का निर्माण कार्य शुरू हुआ था. तीन कारीगरों ने करीब 6 महीने में इस नए रथ का निर्माण कार्य पूरा किया.

सोने से बने रथ में विराजमान होकर भक्तों को दिए दर्शन.
सोने से बने रथ में विराजमान होकर भक्तों को दिए दर्शन.

रथ के निर्माण को लेकर कई बार हुई बैठक: देवता के रथ के निर्माण को लेकर ग्रमीणों ने कई बार बैठक की. जिसमें रथ को सोने से बनाने का फैसला लिया गया. बैठक में पहले हर परिवार से 10 हजार रुपए के सहयोग को फैसला लिया गया था. लेकिन, राशि कम पड़ी तो इस बढ़ाकर 20 हजार किया गया. वहीं, सरकारी कर्मचारियों के लिए यह राशि 41 हजार रुपए रखी गई थी. लेकिन, कई कर्मचारियों ने इससे ज्यादा ही योगदान दिया.

ये भी पढ़ें: सराज: सोने से बने रथ में विराजमान हुए 'देव केओली नारायण', कल देव प्रतिष्ठा के बाद भक्तों को देंगे दर्शन

सम्पन्न हुई 'देव केओली नारायण' की प्राण प्रतिष्ठा.

सराज: सराजघाटी की केओली पंचायत के 'देव केओली नारायण' की प्राण प्रतिष्ठा अब पूरी हो चुकी है. बुधवार को सोने से बने नए रथ में विराजमान होकर 'देव केओली नारायण' ने भक्तों को दर्शन दिए. बुधवार को 'देव केओली नारायण' को देवते की कोठी से एक किलोमीटर दूर उनके मूल स्थान देओरे तक सोने से बने नए रथ को ले जाया गया. जहां देवता के कुल पुरोहित गोल्डी शर्मा ने सबसे पहले नए रथ की प्राण प्रतिष्ठा की और फिर दर्जनों ढोल नगाड़ों के साथ देओलू नाचते गाते उन्हें मूल कोठी केओली गांव तक वापस लाए, जहां कोठी के बाहर उन्हें आम दर्शनों के लिए रखा गया. इस दौरान पूरी सराजघाटी देव ध्वनियों से गूंज उठी.

सम्पन्न हुई 'देव केओली नारायण' की प्राण प्रतिष्ठा.
सम्पन्न हुई 'देव केओली नारायण' की प्राण प्रतिष्ठा.

सोने से बने रथ पर विराजमान होंगे देव केओली नारायण: 'देव केओली नारायण' ने नए रथ में 177 तोला सोना और सवा तीन किलो चांदी का इस्तेमाल किया गया है. केओली बगलियारा गांव के लोगों ने सिर्फ 107 परिवार के सहयोग से इस रथ को बनाया है, जिसमें सोने और चांदी का इस्तेमाल किया गया है. यह पहली बार है जब मोहरों के साथ-साथ नए रथ का निर्माण भी हुआ है. कहा जाता है कि 'देव केओली नारायण' भगवान विष्णु का ही एक स्वरूप है. कहते हैं कि जो भी यहां अपनी मनोकामना लेकर आता है, वह खाली हाथ नहीं जाता. 'देव केओली नारायण' अपने भक्तों की हर मनोकामना पूरी करते हैं.

देव ध्वनियों से गूंज उठी सराजघाटी.
देव ध्वनियों से गूंज उठी सराजघाटी.

रथ को बनाने में लगा एक माह का समय: देवता के रथ के ढांचे को बनाने में करीब एक माह का समय लगा. इस पहाड़ी भाषा में जुग्गा भी कहा जाता है. इस देवरथ का निर्माण चिम्मू नामक पेड़ की लकड़ी से किया गया है, जिसे बगलियारा गांव से ही लाया गया था. वहीं, इस साल पहले ही इन लकड़ियों को इकट्ठा कर लिया गया था. पहले इन्हें 6 महीने तक मिट्टी में दबाकर रखा गया और फिर 6 महीने तक सूखने के लिए छोड़ दिया गया.

ढोल नगाड़ों की थाप पर खूब नाचे देओलू.
ढोल नगाड़ों की थाप पर खूब नाचे देओलू.

तीन कारीगरों की 6 माह की मेहनत हुई पूरी: देवता कमेटी के कटवाल ज्योती प्रकाश ने बताया कि कार्तिक माह की तीन तारिक के बाद से इस रथ का निर्माण कार्य शुरू हुआ था. तीन कारीगरों ने करीब 6 महीने में इस नए रथ का निर्माण कार्य पूरा किया.

सोने से बने रथ में विराजमान होकर भक्तों को दिए दर्शन.
सोने से बने रथ में विराजमान होकर भक्तों को दिए दर्शन.

रथ के निर्माण को लेकर कई बार हुई बैठक: देवता के रथ के निर्माण को लेकर ग्रमीणों ने कई बार बैठक की. जिसमें रथ को सोने से बनाने का फैसला लिया गया. बैठक में पहले हर परिवार से 10 हजार रुपए के सहयोग को फैसला लिया गया था. लेकिन, राशि कम पड़ी तो इस बढ़ाकर 20 हजार किया गया. वहीं, सरकारी कर्मचारियों के लिए यह राशि 41 हजार रुपए रखी गई थी. लेकिन, कई कर्मचारियों ने इससे ज्यादा ही योगदान दिया.

ये भी पढ़ें: सराज: सोने से बने रथ में विराजमान हुए 'देव केओली नारायण', कल देव प्रतिष्ठा के बाद भक्तों को देंगे दर्शन

Last Updated : Mar 16, 2023, 7:44 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.