ETV Bharat / state

कर्फ्यू में जरूरतमंदों को खाना पहुंचा रहा प्रशासन - curfew news mandi

मंडी में कर्फ्यू के दौरान गरीब और असहाय लोगों की मदद के लिए प्रशासन कई सराहनीय कदम उठा रहा है. वहीं आम लोग भी जरुरतमंदों की सहायता के लिए प्रशासन की मदद कर रहे हैं.

http://10.10.50.70:6060///finalout1/himachal-pradesh-nle/finalout/27-March-2020/6560427_mandi.mp4
कर्फ्यू में जरुरतमंदों को खाना पहुंचा रहा प्रशासन
author img

By

Published : Mar 27, 2020, 2:11 PM IST

मंडी: जिला में कर्फ्यू के दौरान आखिरी पायदान पर बैठे व्यक्ति को राशन और भरपेट खाना मिलेगा. प्रशासन यह सुनिश्चित कर रहा है कि कर्फ्यू की वजह से कोई भी व्यक्ति भूखा न सोए. प्रशासन जिला रेडक्रॉस सोसायटी के जरिए इस कार्य को अमलीजामा पहनाने में जुटा है.

बता दें कि इसमें असहाय, मजदूर-गरीब परिवारों दिहाड़ीदारों और खासकर वह लोग शामिल हैं, जिनके राशन कार्ड यहां नहीं बने हैं. ऐसे लोगों को प्रशासन भोजन सामग्री उपलब्ध करवा रहा है, जिन लोगों के पास खाना बनाने की व्यवस्था नहीं है. प्रशासन की तरफ से उन्हें पका हुआ खाना उपलब्ध करवाने की व्यवस्था की गई है. इस काम में अनेक दानी लोग भी मदद के लिए आगे आ रहे हैं.

वीडियो रिपोर्ट

मिली जानकारी के मुताबिक जिला रेडका्रॅस सोसायटी के खाते में एक ही दिन में 5 लाख रुपये की सहायता राशि लोगों से दान के तौर पर मिली है. डीसी मंडी ऋग्वेद ठाकुर ने इसके लिए सभी दानी सज्जनों का आभार जताया है. उन्होंने बताया कि पंचायत प्रधानों को इस तरह के लोगों की सूची तैयार करने के लिए कहा गया है ताकि हर व्यक्ति तक उचित राशन और खाना पहुंच सके.

वहीं, जिला प्रशासन लोगों को घरों में राशन, दवाइयां एवं अन्य जरूरी सामान पहुंचाने की व्यवस्था बनाने की दिशा में काम कर रहा है. ताकि लोग घर से केवल फोन करें और उन्हें जरूरी सामग्री घर पर पहुंचा दी जाए, जिससे लोग बाहर कम से कम निकलें. डीसी मंडी ऋग्वेद ठाकुर ने कहा कि होम डिलीवरी को लेकर व्यापारिक प्रतिष्ठानों से भी बातचीत हुई है. सामग्री घर पहुंचाने का काम प्रशासन से जुड़े स्वयंसेवियों की मदद से किया जाएगा.

मंडी: जिला में कर्फ्यू के दौरान आखिरी पायदान पर बैठे व्यक्ति को राशन और भरपेट खाना मिलेगा. प्रशासन यह सुनिश्चित कर रहा है कि कर्फ्यू की वजह से कोई भी व्यक्ति भूखा न सोए. प्रशासन जिला रेडक्रॉस सोसायटी के जरिए इस कार्य को अमलीजामा पहनाने में जुटा है.

बता दें कि इसमें असहाय, मजदूर-गरीब परिवारों दिहाड़ीदारों और खासकर वह लोग शामिल हैं, जिनके राशन कार्ड यहां नहीं बने हैं. ऐसे लोगों को प्रशासन भोजन सामग्री उपलब्ध करवा रहा है, जिन लोगों के पास खाना बनाने की व्यवस्था नहीं है. प्रशासन की तरफ से उन्हें पका हुआ खाना उपलब्ध करवाने की व्यवस्था की गई है. इस काम में अनेक दानी लोग भी मदद के लिए आगे आ रहे हैं.

वीडियो रिपोर्ट

मिली जानकारी के मुताबिक जिला रेडका्रॅस सोसायटी के खाते में एक ही दिन में 5 लाख रुपये की सहायता राशि लोगों से दान के तौर पर मिली है. डीसी मंडी ऋग्वेद ठाकुर ने इसके लिए सभी दानी सज्जनों का आभार जताया है. उन्होंने बताया कि पंचायत प्रधानों को इस तरह के लोगों की सूची तैयार करने के लिए कहा गया है ताकि हर व्यक्ति तक उचित राशन और खाना पहुंच सके.

वहीं, जिला प्रशासन लोगों को घरों में राशन, दवाइयां एवं अन्य जरूरी सामान पहुंचाने की व्यवस्था बनाने की दिशा में काम कर रहा है. ताकि लोग घर से केवल फोन करें और उन्हें जरूरी सामग्री घर पर पहुंचा दी जाए, जिससे लोग बाहर कम से कम निकलें. डीसी मंडी ऋग्वेद ठाकुर ने कहा कि होम डिलीवरी को लेकर व्यापारिक प्रतिष्ठानों से भी बातचीत हुई है. सामग्री घर पहुंचाने का काम प्रशासन से जुड़े स्वयंसेवियों की मदद से किया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.