करसोग: करसोग नगर पंचायत में कोरोना के मामलों में आई कमी को देखते हुए कुछ और गतिविधियां शुरू करने की छूट दी गई है. इस बारे में प्रशासन ने जरुरी दिशा निर्देश जारी किए हैं.
करियाना, किताबों, स्टेशनरी व प्रिंटिंग प्रेस को दोपहर बाद 3 से 5 बजे तक खुला रखने की दी छूट
करसोग नगर पंचायत में पिछले कुछ दिनों में कोरोना संक्रमण के मामलों में आई कमी के बाद प्रशासन ने कुछ और गतिविधियां शुरू करने की राहत दी है. प्रशासन की ओर से जारी आदेशों के मुताबिक अब चुनाव के उद्देश्य से करियाना, किताबों, स्टेशनरी व प्रिंटिंग प्रेस को दोपहर बाद 3 से 5 बजे तक खुला रखने की छूट दी है.
साइट निर्माण गतिविधियों व लोडिंग और अनलोडिंग गतिविधियां शुरू करने की भी अनुमति दी गई है. इस बारे में प्रशासन की ओर से अधिसूचना जारी की गई है. नगर पंचायत परिधि में 17 दिसम्बर को कोरोना संक्रमण के एक साथ 61 मामले सामने आने के बाद इसे कंटेंनमेंट जोन घोषित किया गया था. ऐसे में दवाइयों और जरूरी खाद्य वस्तुओं को छोड़कर बाजार को बंद रखने के आदेश जारी किए गए थे. खाद्य वस्तुओं में सब्जी, फल दूध व ब्रेड की दुकानें 3 से 5 बजे तक ही खुली रखने की अनुमति दी गई थी.
रविवार को पहले की तरह बंद रहेंगे बाजार
करसोग उपमंडल में रविवार बाजार अभी पहले की तरह ही बंद रहेंगे. इस बारे में पहले ही प्रशासन ने सख्ती के साथ आदेश लागू करने के आदेश जारी किए हैं. ऐसे में अगर कोई आदेशों की अवहेलना होती है तो इस पर नियमानुसार कड़ी कार्रवाई की जाएगी, हालांकि उपमंडल के तहत सभी बाजारों में इस आदेशों की पालना हो रही है.
कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए लोगों से की अपील
एसडीएम करसोग सुरेंद्र ठाकुर ने बताया कि कंटेंमेंट जोन में कुछ और गतिविधियां शुरू करने की अनुमति दी गई है. इस बारे में आदेश जारी किए गए हैं. आने वाले दिनों में जैसे ही कोरोना संक्रमण मामलों में कमी आती है तो कई अन्य गतिविधियां शुरू करने की और छूट दी जा सकती है. उन्होंने कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए लोगों से भी सहयोग की अपील की है.
ये भी पढ़ें- प्रदेश में तापमान में हुई बढ़ोतरी, ठंड से मिली लोगों को राहत