मंडी: कलस्टर विश्वविद्यालय को लेकर बरती जा रही नरमी पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने विरोध जताया. दो वर्षों से मात्र कागजों में ही कलस्टर विश्वविद्यालय चलने पर विद्यार्थी परिषद ने वल्लभ कॉलेज में धरना प्रदर्शन किया. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने प्रदेश सरकार के खिलाफ जोरदार नारेबाजी की.
चरमराई शिक्षा व्यवस्था पर विद्यार्थी परिषद ने आज प्रदेशभर के विभिन्न कॉलेजों में धरना प्रदर्शन किया. विद्यार्थी परिषद के इकाई अध्यक्ष गौरव अत्री ने बताया कलस्टर विश्वविद्यालय के मुद्दे पर एबीवीपी ने प्रदेश सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. प्रदेश सरकार के मुर्दाबाद नारे लगाकर विरोध जताया गया.
उन्होंने बतया दो सालों से कलस्टर विश्वविद्यालय के नाम पर ठगा गया.कलस्टर विश्वविद्यालय के नाम पर कॉलेज में दो कमरे व चार नियुक्तियां हुई है. इसके अलावा अभी तक कुछ नहीं हो पाया है. विद्यार्थी परिषद ने प्रदेश सरकार से मांग की है कि कलस्टर विश्वविद्यालय के लिए शिक्षकों की भर्ती की जाए और इसे सही तरीके से चलाया जाए.
वहीं, विद्यार्थी परिषद के प्रांत मंत्री राहुल राणा ने बताया नौ मुद्दों को लेकर प्रदेश के विभिन्न कॉलेजों को एबीवीपी धरना प्रदर्शन कर रही है. केंद्रीय विश्वविद्यालय जुमलेबाजी के चलते राजनीति की भेंट चढ़ा है. उन्होंने चेताया कि यदि मांगों की अनदेखी की गई तो विद्यार्थी परिषद उग्र आंदोलन छेड़ेगी.
बता दें कि जिले में कलस्टर विश्वविद्यालय की प्रक्रिया लंबे समय से चल रही है, लेकिन धरातल स्तर पर अभी तक इसे लेकर कुछ खास नहीं हो पाया है. जिसे लेकर विद्यार्थी परिषद ने प्रदेश सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है.