ETV Bharat / state

PM और CM सांसद के कार्यकाल से हताश, प्रेसिडेंशियल प्रणाली से मांगे जा रहे वोट: आश्रय शर्मा - mandi news

आश्रय शर्मा ने बीजेपी प्रत्याशी रामस्वरूप शर्मा पर कसा तंज: बोले- प्रेसिडेंशियल प्रणाली से रामस्वरूप शर्मा के लिए मांगे जा रहे वोट.

आश्रय शर्मा
author img

By

Published : May 12, 2019, 11:53 AM IST

मंडी: कांग्रेस प्रत्याशी आश्रय शर्मा ने पीएम मोदी की रैली में बीजेपी प्रत्याशी रामस्वरूप शर्मा का नाम तक न लेने पर तंज कसते हुए कहा कि पीएम मोदी भी रामस्वरूप शर्मा की कार्यशैली से हताश हैं. यही वजह है कि नरेंद्र मोदी ने मंडी में रैली के दौरान लोगों से अपने नाम पर वोट मांगे.

आश्रय शर्मा कांग्रेस प्रत्याशी

आश्रय शर्मा ने कहा कि सीएम जयराम ठाकुर भी रामस्वरूप शर्मा के पांच साल के कार्यकाल से खुश नहीं हैं. इस वजह से उन्हें मंडी लोकसभा के विभिन्न क्षेत्रों में जाकर अपने सांसद को जीत दिलाने के लिए ज्यादा दौड़-धूप करनी पड़ रही है. कांग्रेस प्रत्याशी ने इस दौरान अमेरिका का उदाहरण देते हुए कहा कि (यूएस) यूनाइटिड स्टेट में प्रेसिडेंशियल प्रणाली है, लेकिन भारत में लोकतंत्र होने के बावजूद भी पीएम अपने नाम पर ही वोट मांग रहे हैं. उन्होंने कहा कि सांसद के माध्यम से ही पीएम चुना जाता है, लेकिन बीजेपी में उल्टा हो रहा है.

बीजेपी पर हमला बोलते हुए आश्रय शर्मा ने कहा कि भाजप के पांच साल के कार्यकाल में खोखली घोषणाएं हुई हैं, जो धरातल स्तर पर नहीं दिख रही. रामस्वरूप शर्मा संसदीय क्षेत्र के विकास के लिए अपनी सांसद निधी तक प्रयोग नहीं कर पाए. बता दें कि हिमाचल की राजनीति में स्टार वॉर शुरू हो गई है. मंडी में पीएम नरेंद्र मोदी कि रैली के बाद अब 14 मई को सुंदरनगर में कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी की रैली होगी.

मंडी: कांग्रेस प्रत्याशी आश्रय शर्मा ने पीएम मोदी की रैली में बीजेपी प्रत्याशी रामस्वरूप शर्मा का नाम तक न लेने पर तंज कसते हुए कहा कि पीएम मोदी भी रामस्वरूप शर्मा की कार्यशैली से हताश हैं. यही वजह है कि नरेंद्र मोदी ने मंडी में रैली के दौरान लोगों से अपने नाम पर वोट मांगे.

आश्रय शर्मा कांग्रेस प्रत्याशी

आश्रय शर्मा ने कहा कि सीएम जयराम ठाकुर भी रामस्वरूप शर्मा के पांच साल के कार्यकाल से खुश नहीं हैं. इस वजह से उन्हें मंडी लोकसभा के विभिन्न क्षेत्रों में जाकर अपने सांसद को जीत दिलाने के लिए ज्यादा दौड़-धूप करनी पड़ रही है. कांग्रेस प्रत्याशी ने इस दौरान अमेरिका का उदाहरण देते हुए कहा कि (यूएस) यूनाइटिड स्टेट में प्रेसिडेंशियल प्रणाली है, लेकिन भारत में लोकतंत्र होने के बावजूद भी पीएम अपने नाम पर ही वोट मांग रहे हैं. उन्होंने कहा कि सांसद के माध्यम से ही पीएम चुना जाता है, लेकिन बीजेपी में उल्टा हो रहा है.

बीजेपी पर हमला बोलते हुए आश्रय शर्मा ने कहा कि भाजप के पांच साल के कार्यकाल में खोखली घोषणाएं हुई हैं, जो धरातल स्तर पर नहीं दिख रही. रामस्वरूप शर्मा संसदीय क्षेत्र के विकास के लिए अपनी सांसद निधी तक प्रयोग नहीं कर पाए. बता दें कि हिमाचल की राजनीति में स्टार वॉर शुरू हो गई है. मंडी में पीएम नरेंद्र मोदी कि रैली के बाद अब 14 मई को सुंदरनगर में कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी की रैली होगी.

Intro:मंडी। कांग्रेस प्रत्याशी आश्रय शर्मा ने पीएम मोदी की रैली में प्रत्याशी के बजाए खुद के नाम पर ही वोट मांगने पर तंज कसा है। कहा कि इस रैली में साफ है कि सीएम के साथ पीएम नरेंद्र मोदी भी रामस्वरूप शर्मा की कार्यशैली से परेशान व हताश हैं। उन्होंने चुटकी ली है कि सीएम व पीएम दोनों एक ही रोग से ग्रस्त हो गए हैं। मंडी में पत्रकारवार्ता में आश्रय ने भाजपा पर खूब जुबानी हमला बोला।


Body:आश्रय ने कहा कि भारत में अमेरिका की तरह प्रेसिडेंसिशल प्रणाली नहीं है। बावजूद पीएम नरेंद्र मोदी अपने नाम पर ही वित्त मांग रहे हैं। यह उनकी मजबुरी है। क्योंकि मंडी के सांसद रामस्वरूप पांच साल में कुछ नहीं कर पाए हैं। कहा कि सांसद ही अपने संसदीय क्षेत्र में विकास करवाता है। सांसद के माध्यम से पीएम भी चुना जाता है, लेकिन भाजपा में उलट हो रहा है। पांच साल के कार्यकाल में विफल साबित हुए हैं। पांच साल के कार्यकाल में मात्र घोषणाएं ही हुई हैं। जोकि धरातल स्तर पर कहीं नहीं दिखी है। वहीं सांसद निधि का भी कुछ पता नहीं चल पाया है। कहा कि सीएम को अपनी इज्जत बचाने के लिए पूरे हिमाचल से भीड़ मंडी में जुटानी पड़ी। मंडी संसदीय क्षेत्र के अलावा अन्य तीन संसदीय क्षेत्रों से लोग बुलाये गए थे। कहा कि 14 मई को सुंदरनगर में राष्ट्रीय नेता प्रियंका गांधी की रैली हो रही है। उन्हें विशेष तौर पर लोगों की मांग पर बुलाया गया है। प्रचार के दौरान लोगों ने आग्रह किया था कि वह इंदिरा के दूसरे रूप प्रियंका गांधी को देखना चाहते हैं। कहा कि उन्हें देखने व सुनने के लिए खुद लोग पहुंचेंगे। लोगों को बुलाने की भी जरूरत नहीं पड़ेगी। अभिनेता सलमान खान के मंडी में प्रचार के प्रश्न पर आश्रय ने कहा कि सीएम जयराम व सांसद रामस्वरूप पहले ही इतने परेशान हैं। वह बॉलीवुड से अभिनेता बुलाकर उनकी परेशानी को और बढ़ाना नहीं चाहते हैं।


Conclusion:बता दें कि हिमाचल की राजनीति में स्टार वॉर शुरू हो गया है। मंडी में पीएम नरेंद्र मोदी कि रैली हो चुकी है। जबकि अब सुंदरनगर में कांग्रेस की राष्ट्रीय नेता प्रियंका गांधी की रैली हो रही है। कांग्रेस का तर्क है कि मंडी में नामांकन वाले दिन बड़ी रैली हो चुकी है। ऐसे में अब सुंदरनगर में रैली आयोजित की जा रही है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.