मंडी: जिला मंडी के सेरी मंच पर हुए सरकारी कार्यक्रम को कांग्रेस नेता आश्रय शर्मा ने ड्रामा करार दिया है. उन्होंने कहा कि यह कार्यक्रम सरकारी होने की जगह भाजपा संगठन से संबंधित कार्यक्रम लग रहा था.
आश्रय शर्मा ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार को यह स्पष्ट करना होगा कि सदर विधानसभा क्षेत्र के विधायक अनिल शर्मा भाजपा के विधायक हैं या विपक्ष के विधायक हैं. आश्रय शर्मा ने मंडी में प्रेस वार्ता के दौरान सेरी मंच पर सरकारी कार्यक्रम में सदर विधायक अनिल शर्मा पर की गई टिप्पणियों की कड़ी निंदा की है.
आश्रय शर्मा ने कहा ने कहा कि एक महीने में दूसरी बार मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर अनिल शर्मा की विजन के तहत हुए करोड़ों के काम का उद्घाटन फीते काटने के लिए मंडी पहुंचे थे. उन्होंने कहा कि करीब 25 करोड़ रुपये की लागत से विक्टोरिया पुल के सामने से बने नए पुल और करीब 83 करोड़ से बनी उहल पेयजल योजना अनिल शर्मा का ही मंडी शहर के लिए विजन था.
ये भी पढ़ें: घलोर में बीएसएनएल टॉवर की बैटरियां चोरी, 28 हजार का नुकसान
सांसद रामस्वरूप शर्मा की टिप्पणियों पर भी आश्रय शर्मा ने पलटवार किया. उन्होंने कहा कि जो राजनेता दूसरों की बैसाखियों के ऊपर चुनाव लड़ते हैं और जीतते हैं, उन्हें इतनी वृद्ध अवस्था में अहंकार नहीं करना चाहिए.