ETV Bharat / state

ऐसे होगा विकास! हिमाचल के सांसद नहीं खर्च पाए मिलने वाली सांसद निधि की राशि - मंडी न्यूज

युवा कांग्रेस नेता आश्रय शर्मा ने हिमाचल के चारों सांसदों की ओर से आठ महीने में सांसद निधि नहीं खर्च करने पर चुटकी ली है. उन्होंने कहा कि यह हिमाचल की जनता के साथ नाइंसाफी ही है कि प्रदेश की जनता ने पीएम मोदी के नाम पर हिमाचल के चार सांसदों को भारी समर्थन दिया, जिनमें से एक केंद्रीय राज्य मंत्री भी बने.

aashray sharma on bjp mp
बीजेपी एमपी पर आश्रय शर्मा का बयान
author img

By

Published : Jan 29, 2020, 8:07 PM IST

मंडी: लोकसभा से कांग्रेस प्रत्याशी रहे आश्रय शर्मा ने हिमाचल के चारों सांसदों की ओर से आठ माह में सांसद निधि न खर्चने पर चुटकी ली है. उन्होंने कहा कि यह हिमाचल की जनता के साथ नाइंसाफी ही है कि प्रदेश की जनता ने पीएम मोदी के नाम पर हिमाचल के चार सांसदों को भारी समर्थन दिया, जिनमें से एक केंद्रीय राज्य मंत्री भी बने.

आश्रय शर्मा ने हैरानी जताई है कि आठ महीने के दौरान हिमाचल के चारों सांसद अपनी सांसद निधि राशि का सदुपयोग अभी तक नहीं कर पाए हैं. उन्होंने कहा कि मंडी से सांसद रामस्वरूप शर्मा पर टिप्पणी करते हुए कहा कि सांसद रामस्वरूप शर्मा के पास इलाके का विकास करवाने के लिए फुर्सत नहीं है. उन्होंने कहा कि यही कारण है कि यह पूरा दिन रात मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की स्तुति गान करते हैं, लेकिन काम के नाम पर पूरी तरह फिसड्डी साबित हुए हैं.

वीडियो

आश्रय शर्मा ने कहा कि कांग्रेस पार्टी जनता के एजेंडे पर काम करती है. मंडी लोकसभा क्षेत्र प्रदेश के सबसे दुर्गम व ट्राइबल इलाकों में से एक माना जाता है और यहां पर विकास की जरूरत हर विधानसभा, गांव और पंचायत स्तर पर है, लेकिन पीएम मोदी के नाम पर दूसरी बार चुने हुए प्रतिनिधि रामस्वरूप शर्मा किसी भी तरह का विकास करवाने में पूरी तरह विफल नजर आ रहे हैं.

आश्रय शर्मा ने कहा कि जनता का 20 करोड़ रूपये वापस हो जाएगा. यह सीधे तौर पर जनता का नुकसान है आश्रय ने कहा कि इस मुद्दे को जनता के बीच में ले जाएंगे और जनता के हक की लड़ाई लड़ी जाएगी. आश्रय ने आरोप लगाया कि कोटली कॉलेज के लिए जारी हुई पहली किश्त 75 लाख रुपये को डायवर्ट किया गया है. उन्होंने सदर की जनता के साथ भेदभाव का आरोप लगाया है.

ये भी पढ़ें: महिला वकील ने सहयोगी पर लगाया छेड़छाड़ का आरोप, मामला दर्ज कर जांच में जुटी पुलिस

मंडी: लोकसभा से कांग्रेस प्रत्याशी रहे आश्रय शर्मा ने हिमाचल के चारों सांसदों की ओर से आठ माह में सांसद निधि न खर्चने पर चुटकी ली है. उन्होंने कहा कि यह हिमाचल की जनता के साथ नाइंसाफी ही है कि प्रदेश की जनता ने पीएम मोदी के नाम पर हिमाचल के चार सांसदों को भारी समर्थन दिया, जिनमें से एक केंद्रीय राज्य मंत्री भी बने.

आश्रय शर्मा ने हैरानी जताई है कि आठ महीने के दौरान हिमाचल के चारों सांसद अपनी सांसद निधि राशि का सदुपयोग अभी तक नहीं कर पाए हैं. उन्होंने कहा कि मंडी से सांसद रामस्वरूप शर्मा पर टिप्पणी करते हुए कहा कि सांसद रामस्वरूप शर्मा के पास इलाके का विकास करवाने के लिए फुर्सत नहीं है. उन्होंने कहा कि यही कारण है कि यह पूरा दिन रात मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की स्तुति गान करते हैं, लेकिन काम के नाम पर पूरी तरह फिसड्डी साबित हुए हैं.

वीडियो

आश्रय शर्मा ने कहा कि कांग्रेस पार्टी जनता के एजेंडे पर काम करती है. मंडी लोकसभा क्षेत्र प्रदेश के सबसे दुर्गम व ट्राइबल इलाकों में से एक माना जाता है और यहां पर विकास की जरूरत हर विधानसभा, गांव और पंचायत स्तर पर है, लेकिन पीएम मोदी के नाम पर दूसरी बार चुने हुए प्रतिनिधि रामस्वरूप शर्मा किसी भी तरह का विकास करवाने में पूरी तरह विफल नजर आ रहे हैं.

आश्रय शर्मा ने कहा कि जनता का 20 करोड़ रूपये वापस हो जाएगा. यह सीधे तौर पर जनता का नुकसान है आश्रय ने कहा कि इस मुद्दे को जनता के बीच में ले जाएंगे और जनता के हक की लड़ाई लड़ी जाएगी. आश्रय ने आरोप लगाया कि कोटली कॉलेज के लिए जारी हुई पहली किश्त 75 लाख रुपये को डायवर्ट किया गया है. उन्होंने सदर की जनता के साथ भेदभाव का आरोप लगाया है.

ये भी पढ़ें: महिला वकील ने सहयोगी पर लगाया छेड़छाड़ का आरोप, मामला दर्ज कर जांच में जुटी पुलिस

Intro:मंडी। मंडी लोकसभा से कांग्रेस प्रत्याशी रहे आश्रय शर्मा ने हिमाचल के चारों सांसदों की ओर से आठ माह में सांसद निधि न खर्चने पर चुटकी ली है। उन्होंने कहा कि यह हिमाचल की जनता के साथ नाइंसाफी ही है कि प्रदेश की जनता ने पीएम मोदी के नाम पर हिमाचल के चार सांसदों कोे भारी समर्थन दिया। जिनमें से एक केंद्रीय राज्य मंत्री भी बने। Body:आश्रय शर्मा ने हैरानी जताई है कि आठ माह के दौरान हिमाचल के चारों सांसद अपनी सांसद निधि सदुपयोग अभी तक नहीं कर पाए हैं। उन्होंने मंडी से सांसद रामस्वरूप शर्मा पर टिप्पणी करते हुए कहा कि सांसद रामस्वरूप शर्मा के पास इलाके का विकास करवाने के लिए न तो फुर्सत है और न ही जरूरत है। यही कारण है कि यह पूरा दिन रात मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की स्तुति गान करते हैं लेकिन काम के नाम पर पूरी तरह फिसड्डी साबित हुए हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी जनता के एजेंडे पर काम करती है। उन्होंने कहा कि पूरा मंडी लोकसभा क्षेत्र प्रदेश के सबसे दुर्गम व ट्राइबल इलाकों में से एक माना जाता है और यहां पर विकास की बहुत अधिक जरूरत हर विधानसभा, हर गांव, हर पंचायत स्तर पर है, लेकिन पीएम मोदी के नाम पर दूसरी बार चुने हुए प्रतिनिधि रामस्वरूप शर्मा किसी भी तरह का विकास करवाने में पूरी तरह विफल नजर आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि जनता का 200000000 रूपये वापस हो जाएगा। यह सीधे तौर पर जनता का नुकसान है। आश्रय ने कहा कि इस मुद्दे को जनता के बीच में जाएंगे और जनता के हक की लड़ाई लड़ी जाएगी।

बाइट - आश्रय शर्मा, युवा नेता, कांग्रेसConclusion:उन्होंने आरोप लगाया है कि कोटली कॉलेज के लिए जारी हुई पहली किश्त 75 लाख रूपये को डायवर्ट किया गया है। उन्होंने सदर की जनता के साथ भेदभाव का आरोप लगाया है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.