सरकाघाट/मंडीः नगर परिषद सरकाघाट के डबरोग वार्ड में बाइक की टक्कर से 75 वर्षीय बुजुर्ग की मौत हो गई है. पुलिस ने बाइक सवार पर मामला दर्ज करके आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है. मृतक की पहचान शिवराम निवासी कुनालग वार्ड के रूप में रूप में हुई है.
जानकारी के अनुसार जब यह बुजुर्ग डबरोग के पास गुजर रहा था तो अचानक एक बाइक सवार युवक ने टक्कर मार दी. बाइक की टक्कर से नाली की तरफ गिर गए और गंभीर रूप से जख्मी हो गए. बाद में नागरिक अस्पताल सरकाघाट ले जाया गया जहां पर डॉक्टरों ने घायल बुजुर्ग मृत घोषित कर दिया. एसएमओ डॉ. पन्ना लाल वर्मा ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम करने के बाद परिजनों को सौंप दिया है. घटना की पुष्टि एसएचओ राजेश ठाकुर ने की है.
कांग्रेस नेताओं व कारोबारियों ने जताया शोक
मृतक शिवराम की पत्नी उर्मिला धीमान साल 2005 से लेकर 2010 तक उस समय नगर पंचायत की अध्यक्ष रह चुकी हैं. उनके पति की मौत पर स्थानीय लोगों ने शोक जताया है. पूर्व कांग्रेस प्रत्याशी पवन ठाकुर, पूर्व उपाध्यक्ष अश्वनी गुलेरिया, नगर परिषद की अध्यक्ष अनूप कुमारी, व्यापार मंडल अध्यक्ष मनोज बाबा, महासचिव संजय ठाकुर सहित कई लोगों ने शोक ग्रसित परिवार के प्रति संवेदनाएं जताई हैं.
ये भी पढ़ें: बारिश के चलते किन्नौर में अलर्ट जारी, पहाड़ियों से गिर रहे हैं पत्थर, सफर न करें लोग