सुंदरनगर: हिमाचल में कोरोना वायरस के मामलों में लगातार इजाफा होता जा रहा है. दूसरी तरफ इस महामारी से मरने वालों की संख्या भी बढ़ती जा रही है. मंडी जिला के सुंदरनगर में शनिवार सुबह कोरोना संक्रमित 70 वर्षीय बुजुर्ग की मौत की खबर सामने आई है. इसके साथ ही प्रदेश में कोरोना वायरस से मौत का आंकड़ा अब 9 तक पहुंच गया है.
मामले की पुष्टि करते हुए लाल बहादुर शास्त्री मेडिकल कॉलेज के एसएमएस डॉ. जीवानंद चौहान ने बताया कि मृतक हमीरपुर जिला के सुजानपुर का रहने वाला था. वह मधुमेह और किडनी रोग से भी ग्रसित था. डॉ. जीवानंद चौहान कहा कि मृतक की तबीयत खराब होने पर उसे वेंटिलेटर पर रखा गया था, लेकिन उपचार के दौरान बुजुर्ग व्यक्ति की मौत हो गई.
डॉ. जीवानंद चौहान ने कहा कि मृतक को कोविड केयर सेंटर भोटा से 28 जून को नेरचौक मेडिकल कॉलेज शिफ्ट किया गया था. जिसने शुक्रवार देर रात 12 बजे मेडिकल कॉलेज नेरचौक में दम तोड़ दिया.
गौरतलब है कि इस वक्त हिमाचल में कोविड के कुल एक्टिव मामलों की संख्या 339 पहुंच गई है. जबकि 671 लोगों ने कोरोना वायरस से जंग जीत ली है. वहीं, 59384 लोगों को अभी भी निगरानी में रखा हुआ है.